Delhi Murder Case: दिल्ली के इन दो इलाकों में चाकुओं का खतरनाक खेल, 4 गिरफ्तार

Delhi Murder Case
X

दिल्ली में दो युवकों की हत्या।

Delhi Murder Case: बीती रात दिल्ली की दो अलग-अलग जगहों पर चाकूबाजों ने दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने अब तक दो आरोपियों और दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया है।

Delhi Murder Case: शुक्रवार को दिल्ली की दो अलग-अलग जगहों पर चाकू से वारकर हत्या करने की खबर से इलाकों में सनसनी फैल गई। साउथ-ईस्ट दिल्ली के गोविंदपुरी और नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके में 23 वर्षीय रोशन और 25 वर्षीय मोहित की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्या के मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

डीसीपी साउथ-ईस्ट डॉक्टर हेमंत तिवारी ने इस बारे में बताते हुए कहा कि बीती रात 10 बजे गोविंदपुरी पुलिस को एकता पार्क कैंप के पास चाकूबाजी होने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची, तो रोशन गंभीर हालत में पड़ा हुआ था। उसे ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद मौका-ए-वारदात से साक्ष्य जुटाए गए। एक टीम ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले और आरोपियों की पहचान की गई। इसी कड़ी में 19 वर्षीय मुख्य आरोपी अमन उर्फ बुद्ध को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। इसी झगड़े के कारण आरोपी और उसके साथियों ने रोशन के गले व पेट पर चाकू से वार कर दिए। इसकी वजह से उसकी मौत हो गई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके दूसरे साथियों की तलाश की जा रही है।

न्यू उस्मानपुर में युवक की हत्या

वहीं एक अन्य मामले में डीसीपी नॉर्थ-ईस्ट आशीष मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात न्यू उस्मानपुर पुलिस को जग प्रवेश चंद्र अस्पताल से पीसीआर कॉल पर सूचना मिली कि 25 वर्षीय मोहित को चाकू लगने के बाद उसके दोस्त उसे अस्पताल लेकर आए थे। डॉक्टरों ने मोहित को मृत घोषित कर दिया। पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।

इसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही 2 नाबालिग लड़कों को भी पकड़ लिया गया। पता चला कि पुरानी रंजिश के कारण हत्या की गई। मोहित दिल्ली के ब्रह्मपुरी इलाके में रहता था और एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। शुक्रवार रात वो काम से घर लौट रहा था। इसी दौरान भगत सिंह कॉलोनी में कुछ लोगों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में मोहित की मौत हो गई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story