Delhi Murder: 2 नाबालिगों ने कबाड़ी को उतारा मौत के घाट, चाकू से गोदकर ली जान

दिल्ली में युवक की हत्या।
Delhi Murder: दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में एक कबाड़ बीनने वाले लड़के को दो नाबालिगों ने चाकू से गोदकर मार डाला। पुलिस ने मामले में आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने कड़ाई से दोनों से पूछताछ की, तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश थी, जिसके कारण उसका बदला लेने के लिए उन्होंने युवक की हत्या की है।
बता दें कि दिल्ली के गोकुलपुरी थाना क्षेत्र में पुलिस नियंत्रण कक्ष को शाम लगभग 4.30 बजे एक कॉल मिली। इस कॉल में बताया गया कि एक शख्स को चाकू मारा गया है। इससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस को जानकारी दी गई कि ये वारदात भागीरथी विहार इलाके की गली नंबर-6 में हुई है। पुलिस मौके पर पहुंची, तो पता चला कि एक 18 साल के लड़के को घायल अवस्था में जीटीबी अस्पताल ले जाया गया है। वहां डॉक्टरों ने लड़के को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तो घटना का सीसीटीवी फुटेज मिला। सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पुलिस को पता चला कि लड़के की चाकू से गोदकर हत्या की गई है। इस हत्या में दो लोग शामिल थे। इसे देखते हुए पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गोकुलपुरी थाने में मामला दर्ज किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
डीसीपी आशीष मिश्रा ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सबूतों के आधार पर दो नाबालिग लड़कों को हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है। दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई, तो पहले तो वो पुलिस को घुमाने की कोशिश करते रहे। वहीं बाद में कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने जुर्म कबूल कर लिया। उन्होंने बताया कि आपसी रंजिश के कारण इस वारदात को अंजाम दिया गया।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
