Shahdara Road Rage: शाहदरा रोडरेज विवाद में युवक की हत्या, 3 आरोपियों की हुई पहचान, मृतक की मां ने कहा, इसमें साजिश...

Shahdara Road Rage: दिल्ली से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। शुक्रवार रात को रोडरेज के विवाद में दो युवकों ने एक अन्य युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। मृतक की उम्र 19 साल बताई जा रही है, वहीं इस मामले ने तूल पकड़ लिया है और कुछ लोग इसमें अलग एंगल भी बता रहे हैं। मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। जांच जारी है, वहीं इलाके में भारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया है। चलिए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?
दिनदहाड़े चाकू से हमला
दिल्ली के शाहदरा जिले के गीता कॉलोनी थाना क्षेत्र के रानी गार्डन इलाके में शुक्रवार रात 19 साल के एक युवक की दिनदहाड़े चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मामला रोडरेज का बताया जा रहा है। पुलिस जांच में सामने आया है कि स्कूटी छू जाने की छोटी सी बात को लेकर आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया है। मृतक की पहचान यश के रूप में हुई है। हत्या के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
मृतक के चचेरे भाई ने क्या बताया?
घटना के चश्मदीद और मृतक यश के चचेरे भाई अमन शर्मा ने बताया, 'वह (यश) मुझे लेने आया था। आंबेडकर पार्क में शिव मंदिर के पास हमारे स्कूटर का साइड मिरर दो लड़कों को लग गया। उन्होंने बंदूक निकाली और यश पर तान दी। बाद में, उन्होंने उसे चाकू मार दिया। हम उसे अस्पताल लेकर गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। हम चाहते हैं कि दोषियों को सज़ा मिले।'
मेरे बेटे को साजिश के तहत मारा- मृतक की मां
मृतक यश की मां राखी का कहना है, 'मुझे फोन आया कि किसी ने मेरे बेटे को मार दिया है। उसे साजिश के तहत मारा गया है। मैं चाहती हूं कि जिस लड़की और लड़के का नाम इस मामले में शामिल है, उनसे पूछताछ कर उन्हें सजा दी जाए। मुझे पुलिस पर भरोसा नहीं है, वो अपराध करने वालों के घर की सुरक्षा कर रही है। पुलिस यहां नहीं आई। मेरा भतीजा उस समय मेरे बेटे के साथ ही था। उसकी जान को भी खतरा है। मैं चाहती हूं कि पुलिस मामले की सही तरीके से जांच करे। गुल्लू नाम की लड़की मामले के बारे में और अधिक बता पाएगी। उसकी बहन का नाम साहिबा है। उसके पिता का नाम गफ्फार है। उसके बेटे बंदूक लेकर घूमते हैं। इसलिए हमारी जान को खतरा है। मैं चाहती हूं कि पूरे परिवार से पूछताछ हो।'
दिल्ली | डीसीपी शाहदरा ने बताया, "19 वर्षीय लड़के यश की हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से दो की पहचान अमन और लकी के रूप में हुई है और एक नाबालिग है। 27 जून को रात करीब 9:41 बजे लक्ष्मी नगर अस्पताल से सूचना मिली कि करीब 20 साल के एक लड़के को पीठ के…
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 28, 2025
डीसीपी ने मामले के बारे में क्या बताया ?
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) शाहदरा प्रशांत गौतम का कहना है कि शुरुआती जांच में हमलावरों की पहचान अमन और लकी के तौर पर हुई है, वहीं इसमें शामिल एक अन्य आरोपी नाबालिग है। दोनों आरोपियों ने मिलकर यश पर चाकू से वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे रोडरेज मुख्य वजह है, लेकिन दूसरे एंगल से भी मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस जांच में जुटी
डीसीपी के मुताबिक अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि वारदात के बारे में पता लग सके। पुलिस इस मामले में स्थानीय लोगों से भी पूछताछ कर रही है, ताकि घटना के पीछे की असली वजह सामने आ सके।
