Delhi Murder: कालिंदी कुंज में चाकू मारकर व्यक्ति की हत्या, 2 गंभीर रूप से घायल

A retired Delhi Police officer was beaten to death in Sonipat
X
दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड अफसर की सोनीपत में पीट पीटकर हत्या
दिल्ली के कालिंदी कुंज में चाकूबाजी ने एक और युवक की जान ले ली। वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

Delhi Murder: दिल्ली में चाकूबारी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन चाकूबारी के कारण किसी की मौत या गंभीर घायल होने की खबरें सोशल मीडिया से मीडिया तक छाई रहती हैं। इन घटनाओं को अंजाम देने वाले मामलों में अधिकतर नाबालिग होते हैं। वो किसी रंजिश, लूटपाट, गुस्सा जैसे कारणों से चाकूबाजी करते हैं।

हालिया मामला दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के मदनपुर खादर का है। यहां चाकूबारी की खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि पुरानी रंजिश के कारण चाकू से हमला कर 19 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई। वहीं इस वारदात में उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

दक्षिण पूर्व दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) हेमंत तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सात दिसंबर को इस घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस को किसी राहगीर ने फोन कर इस बारे में जानकारी दी। सूचना मिलने पर कालिंदी कुंज थाने की एक टीम मौके पर पहुंची। यहां पर पुलिस को तीन लड़के घायल अवस्था में मिले। पुलिस इन्हें लेकर अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं घटनास्थल के आसपास जांच शुरू की गई और अपराध स्थल की घेराबंदी की गई।

जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम विकास है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि स्थानीय बदमाश रवि उर्फ पव्वा और उसके कुछ साथियों ने ये हमला किया है। डीसीपी ने कहा कि उन्हें आशंका है कि व्यक्तिगत दुश्मनी के कारण ये हमला किया गया है। हालांकि इसके पीछे की सटीक वजह मकसद का पता लगाया जा रहा है।

वहीं दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और फोरेंसिक साक्ष्य एकत्र कर लिए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्य की मदद से आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story