Illegal Bangladeshi Arrested: दशकों से दिल्ली में बसेरा बनाए थे बांग्लादेशी, दिल्ली पुलिस ने 16 को किया गिरफ्तार

Illegal Bangladeshi Arrested: दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों को पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस लगातार काम में लगी हुई है। सोमवार को दिल्ली के सीमापुरी इलाके से 16 अवैध बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया गया है। ये गिरफ्तारी शाहदरा की फॉरेन सेल और स्पेशल स्टाफ की संयुक्त टीम ने की है। 16 गिरफ्तार हुए बांग्लादेशियों में 9 वयस्क और 7 बच्चे शामिल हैं।
आईपीएस प्रशांत गौतम ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ये बांग्लादेशी नागरिक सालों पहले काम की तलाश में भारत घुस आए थे। ये लोग सालों से दिल्ली में बसे हुए थे। फॉरेन सेल को हाल ही में सूचना मिली कि यूपी-दिल्ली बॉर्डर के पास कुछ बांग्लादेशी अवैध रूप से रह रहे हैं। इंटेलिजेंस टीम ने चेक करने पर ये जानकारी सही पाई। इसके बाद इन लोगों को पकड़ने की तैयारी की गई है।
जब पुलिस टीम इनके पास पहुंची, तो ये घबरा गए। इनसे इनके आईडी कार्ड मांगे गए, तो इनके पास कोई भी दस्तावेज नहीं मिले। इन 16 अवैध बांग्लादेशियों को वापस उनके देश भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार, पकड़े गए 16 बांग्लादेशियों में से 4 पुरुष, 5 महिलाएं और 7 बच्चे शामिल हैं। ये बांग्लादेशी लगभग 18-19 साल पहले भारत में घुस आए थे। इसके बाद पहले ये पश्चिम बंगाल में रहे और फिर वहां से अच्छी नौकरी की तलाश में दिल्ली आ गए। ये लोग हरियाणा के ईंट भट्ठे पर काम कर रहे थे।
बता दें कि दिल्ली पुलिस की टीमें दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों को पकड़ने के लिए अलग-अलग जगहों पर अभियान चला रहे हैं। ये अभियान दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के निर्देशों पर चलाए जा रहे हैं। दिल्ली पुलिस अब तक लगभग 1 हजार अवैध बांग्लादेशियों को उनके वतन के लिए डिपोर्ट कर चुकी है।
