Student Murder: दिल्ली के मंगोलपुरी में 15 साल के छात्र की पीट-पीटकर हत्या, स्कूल के बाहर किया हमला

पंजाब में पूर्व फौजी ने पत्नी-सास का किया मर्डर। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Student Murder in Delhi: दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में 15 साल के छात्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि स्टूडेंट्स के बीच आपस में झगड़ा हो गया था, जिसके बाद कुछ लड़कों ने छात्र के साथ मारपीट कर दी। घटनास्थल पर मौजूद लोग तुरंत घायल छात्र को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर ही है।
जानकारी के मुताबिक, मृतक छात्र की पहचान 15 साल के व्योम के तौर पर हुई है। व्योम 10वीं क्लास में पढ़ता था। पुलिस जांच में सामने आया है कि व्योम पर हमला करने के लिए आरोपी पहले से ही उसके स्कूल के बाहर छिपकर इंतजार कर रहा था। व्योम जब स्कूल से बाहर आया तो आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया। हमले के दौरान व्योम घायल होकर वहीं गिर गया, वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। जिसके बाद घटनास्थल पर मौजूद लोग तुरंत घायल छात्र को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
परिजन ने स्कूल गार्ड पर लगाया आरोप
व्योम की मां और परिजनों का आरोप है कि जब गेट पर व्योम को पीटा जा रहा था, तब स्कूल गार्ड ने रोकने के बजाय यह कहकर किनारा कर लिया कि 'गेट के सामने झगड़ा मत करो, आगे जाओ।' परिवार का कहना है कि अगर गार्ड ने बीच-बचाव किया होता तो शायद आज व्योम जिंदा होता।
सीसीटावी फुटेज की होगी जांच
पुलिस का कहना है कि आपसी विवाद के चलते व्योम की हत्या की गई है। मृतक के परिजनों का कहना है कि कुछ दिन पहले व्योम का कुछ लोगों के साथ विवाद हो गया था। परिजनों को शक है कि उन्हीं लड़कों ने व्योम की हत्या की है। पुलिस इस मामले में घटनास्थल पर लगे सीसीटावी फुटेज भी खंगालेगी।
पुलिस का कहना है कि हत्या की वजह का अब तक पता नहीं लग पाया है। हालांकि शुरुआती मामला आपसी विवाद का लग रहा है, लेकिन दूसरे पहलुओं से भी मामले की जांच जारी है। इस मामले में मृतक के परिवार ने पुलिस को आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
