Viral Video Indian Girl: बच्चा तेरे खेलने की चीज नहीं... 15 Second का वीडियो वायरल, यूजर्स का चढ़ा पारा

15 सेकेंड के इस वीडियो ने इंटरनेट यूजर्स का चढ़ाया पारा।
सोशल मीडिया पर रोजाना अजीबोगरीब वीडियो वायरल हो रहे हैं। किसी वीडियो को देखकर आप भावुक हो जाते हैं, वहीं कुछ वीडियो आपका गुस्सा भी भड़का देते हैं। खासकर बच्चों से जुड़े वीडियो को लेकर ज्यादातर यूजर्स खासे संवेदनशील रहते हैं। ऐसे में अगर किसी बच्चों पर अत्याचार हो रहा होता है, तो एक सुर में अत्याचार करने वाले के खिलाफ सख्त पुलिस एक्शन की मांग होने लगती है।
इसी कड़ी में एक बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें बच्चे से मारपीट तो नहीं हो रही, लेकिन जिस तरह से 'प्यार' किया जा रहा है, उस पर ज्यादातर यूजर्स आपत्ति जता रहे हैं। यह वीडियो सिर्फ 15 सेकेंड का है, लेकिन यह भी 19 Minutes 34 Second और 7 Minutes 24 Second Video की तरह वायरल हो रहा है। तो चलिये बताते हैं कि इस वीडियो पर यूजर्स को गुस्सा क्यों आ रहा?
बच्चे से प्यार या अश्लील हरकत?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में महिला और एक बच्चा दिखाई दे रहा है। बच्चा पहले महिला के बालों को कानों के पीछे करता है, वहीं महिला उसके होठों को चूमते हुए गले तक जाती है। उनकी इस हरकत को ज्यादातर यूजर्स बेहद अश्लील बता रहे हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @venom1s ने शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, उसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए। यह कैसे ठीक है?
यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन
इस वीडियो पर ज्यादातर यूजर्स अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं। फाइटर बॉस ने लिखा, अरे ये क्या चल रहा है। आयूष राजपूत ने लिखा, हम समाज के रूप में किस दिशा में जा रहे हैं? छोटे बच्चों का इस्तेमाल वायरल होने के लिए किया जा रहा है। नारीवादी भी इसका समर्थन करेंगी। वहीं आयूष नाम के एक अन्य यूजर ने लिखा कि लोगों को पता नहीं है, लेकिन बच्चों का यौन शोषण करने वालों में ज्यादातर महिलाएं होती हैं।
She should be arrested. How is this okay? pic.twitter.com/k4FANbi0Pe
— ︎ ︎venom (@venom1s) January 24, 2026
वहीं बिल्लू बादशाह जैसे यूजर भी हैं, जिन्होंने कहा है कि लोगों को यह समझने में इतनी कठिनाई क्यों होती है कि बच्चों या जानवरों (जो सहमति की अवधारणा को नहीं समझते) के होठों को चूमना ठीक नहीं है। इसी प्रकार अन्य यूजर्स की भी मिलीजुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं, लेकिन ज्यादातर यूजर्स इस वीडियो को आपत्तिजनक करार दे रहे हैं।
डिस्क्लेमर: यह खबर सोशल मीडिया पोस्ट के आधार पर लिखी गई है। हरिभूमि डिजिटल इस खबर में किसी भी प्रकार के दावे की पुष्टि नहीं करता है। इस लेख में जो भी प्रतिक्रियाएं दी गई हैं, वे इंटरनेट यूजर्स की हैं। हम किसी भी प्रतिक्रिया का 'समर्थन या खारिज' नहीं करते हैं।
