दिल्ली के डाबड़ी में सनसनी खेज वारदात: 13 साल की किशोरी की हत्या, हाथ-पैर बंधा मिला शव

Delhi crime news
Delhi Crime: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के डाबड़ी क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। गुरुवार, 29 मई को दोपहर में एक 13 वर्षीय किशोरी की हत्या कर उसका शव घर की छत पर बने एक बंद कमरे में छोड़ दिया गया। पुलिस के मुताबिक, किशोरी के हाथ-पैर बंधे हुए थे और प्रारंभिक जांच में गला दबाकर हत्या की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस को सूचना मिलने पर तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया गया। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और परिवार वालों से पूछताछ जारी है। पुलिस ने शव और घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं, जो पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के साथ हत्या के कारणों का खुलासा करने में मदद करेंगे। हालांकि शुरुआती जांच में हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।
शिवगढ़ में जागरण के दौरान युवक की चाकू मारकर हत्या
शिवगढ़ थाना क्षेत्र के ओझी गांव में सोमवार की रात एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। जागरण देखने गए 22 वर्षीय आकाश की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। उसका खून से सना शव गांव की सड़क पर पड़ा मिला, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
परिजनों के अनुसार, आकाश अपनी मां के साथ पड़ोसी के घर जागरण देखने गया था। रात करीब 11 बजे आकाश को किसी का फोन आया, जिसके बाद वह टेंट से बाहर निकल गया। लौटते वक्त परिजनों ने सड़क पर आकाश का शव देखा, जिसके पेट, सीने और सिर पर गहरे घाव थे।
पुलिस को सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई शुरू की गई। पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। गांव वालों ने पुलिस का सहयोग करते हुए घटना की जानकारी दी। दोनों मामलों में पुलिस आरोपियों का पता लगाने और जांच को आगे बढ़ाने में जुटी है।
