Noida Crime: स्कूल में तमंचा लेकर पहुंचा छात्र, पुलिस पूछताछ में बोला- 2000...

Student Reached School with Pistol
X

स्कूल में तमंचा लेकर पहुंचा छात्र।

Noida Crime: नोएडा के दादरी इलाके में स्थित मिहिर भोज इंटर कॉलेज में एक 11वीं कक्षा का छात्र तमंचा लेकर स्कूल पहुंच गया। स्कूल प्रशासन को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने पुलिस को इस बारे में सूचना दी।

Noida Crime: नोएडा के दादरी के मिहिर भोज इंटर कॉलेज में 11वीं कक्षा का छात्र तमंचा लेकर स्कूल पहुंच गया। इस बारे में बच्चों ने कक्षाध्यापक और कक्षाध्यापक ने प्रधानाचार्य को बताया। प्रधानाचार्य ने तुरंत पुलिस को फोन कर इस बारे में सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र को अवैध तमंचे के साथ हिरासत में ले लिया।

दादरी कोतवाली पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मिहिर भोज इंटर कॉलेज में कस्बे की रज्जाक कॉलोनी में रहने वाला किशोर 11वीं कक्षा में पढ़ता है। कॉलेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य मिलाप सिंह ने छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कार्यवाहक प्रधानाचार्य मिलाप सिंह ने गुरुवार दोपहर पुलिस को सूचना दी कि एक छात्र स्कूल में अवैध तमंचा लेकर आया है। प्रधानाचार्य की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र को हिरासत में लेकर तमंचा कब्जे में ले लिया है।

पुलिस पूछताछ में छात्र ने बताया कि ये तमंचा उसने किसी व्यक्ति से दो हजार रुपए में खरीदा। उसे तमंचा रखने का शौक है और इसी कारण वो अपने दोस्तों को तमंचा दिखाने के लिए स्कूल में ले आया था। पुलिस ने उससे उस व्यक्ति के बारे में पूछा लेकिन वो उसके बारे में नहीं बता सका। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस तमंचा बेचने वाले की तलाश कर रही है। पुलिस जानना चाहती है कि ये तमंचा किससे खरीदा गया? उस युवक के पास ये तमंचा कहां से आया?

दादरी कोतवाली प्रभारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपी छात्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस को आशंका है कि कोई जान बूझकर दहशत फैलाने के इरादे से तमंचा या दीसरे हथियार सप्लाई कर रहा है? साथ ही पुलिस ने इसे चिंता का विषय बताया कि स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के हाथों में हथियार होना चिंता का विषय है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story