Student Death: खाना खाते समय 10 साल की छात्रा की मौत, परिजनों ने स्कूल पर लगाया ये आरोप

खाना खाते समय 10 साल की छात्रा की मौत, परिजनों ने स्कूल पर लगाया ये आरोप
X
Student Death: नोएडा के सेक्टर-31 में एक छठी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा की मौत हो गई। वहीं परिजनों ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधन की लापरवाही के कारण बच्ची की मौत हुई है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

Student Death: नोएडा के एक स्कूल में एक 10 साल की छात्रा खाना खाने के बाद अचानक गिर गई। स्कूल प्रबंधन को पता चला तो वे बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्ची के परिजनों ने स्कूल प्रबधन पर लापरवाही और विरोधाभासी दावे करने का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराने की बजाय उसका इलाज कराने की कोशिश की। इसके कारण जरूरी समय बर्बाद हो गया और बच्ची की मौत हो गई। कहा जा रहा है कि खाना खाते समय बच्ची के गले में निवाला पहुंच गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नोएडा के सेक्टर-31 के प्रेसिडियम स्कूल में ये घटना घटित हुई। बच्ची का नाम तनिष्का शर्मा था, जो कक्षा 6 की छात्रा थी। उसके माता-पिता ने बताया कि स्कूल जाने से पहले बच्ची एकदम ठीक थी। दोपहर को लंच ब्रेक के दौरान ग्रासनली में खाना फंसने से उसकी मौत हो गई।

स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लंच के बाद बच्ची टॉलेट गई और वहां से बाहर आते समय गिर पड़ी। स्कूल प्रशासन के लोग नजदीकी कैलाश अस्पताल ले गए। वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि बच्ची का पोस्टमार्टम कराया गया, जहां उसके शरीर पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं। इसके कारण मौत की असली वजह का पता नहीं चल सका है। वहीं पुलिस को अब तक स्कूल प्रशासन की तरफ से कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई है। वहीं बच्ची के परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन की लापरवाही के कारण तनिष्का की मौत हुई है। साथ ही उन्होंने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि बच्ची स्कूल जाने से पहले पूरी तरह स्वस्थ थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story