महाठग का सहयोगी गिरफ्तार: केके श्रीवास्तव को भागने में युवक कांग्रेस नेता आशीष शिंदे ने की थी मदद

केके श्रीवास्तव को भगाने के आरोप में युवा कांग्रेस नेता गिरफ्तार
रायपुर। दिल्ली के कारोबारी को स्मार्ट सिटी में काम दिलाने का झांसा देकर 15 करोड़ रुपए ठगी के आरोपी कथित तांत्रिक तथा कारोबारी केके श्रीवास्तव को भगाने में मदद करने के आरोप में तेलीबांधा थाना की पुलिस ने युवा कांग्रेस नेता को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि युवा कांग्रेस नेता ने केके को भगाने में मदद करने अपनी गाड़ी दी थी। केके तथा उसके बेटे को भगाने में मदद करने के आरोप में पुलिस ने आशीष शिंदे उर्फ रवि चोरहा को गिरफ्तार किया है।
केके को पुलिस पूर्व में ही गिरफ्तार कर 12 दिनों की रिमांड लेकर पूछताछ करने के बाद सोमवार को कोर्ट में पेश कर 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल दाखिल कर चुकी है। पुलिस के अनुसार आशीष सिंदे पूर्व में बाइक चोरी करने के आरोप में जेल जा चुका है। आरोप है कि आशीष केके की मदद से पूर्व में विधानसभा चुनाव के समय चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशियों को टिकट दिलाने का झांसा देकर उनके साथ ठगी की है। हालांकि इस बात की अब तक किसी ने थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
केके के साथ मिलकर प्रॉपर्टी डीलिंग
पुलिस को जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक आशीष सिंदे पूर्व में कांग्रेस नेता आसिफ मेनन के साथ प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य करता था। आसिफ से अलग होने के बाद आशीष ने केके के साथ जुड़कर उसके लिए विधानसभा, पंडरी सहित कई इलाकों में जमीन खरीदने में मदद की थी। तब से आशीष तथा केके एक दूसरे के बेहद करीब आ गए। तेलीबांधा में ठगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद केके आशीष की मदद से फरार हुआ। बताया जा रहा है, केके को भगाने में मदद करने आशीष ने अपनी गाडी दी थी।
