विश्व पर्यावरण दिवस: घठोली स्कूल में 'एक पेड़ मां के नाम' के लगाए पौधे, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

विश्व पर्यावरण दिवस: घठोली स्कूल में एक पेड़ मां के नामके लगाए पौधे, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
X

स्कूल घठोली में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस

बेमेतरा जिले में शासकीय प्राथमिक शाला घठोली में 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। 'एक पेड़ माँ के नाम' के अंतर्गत पेड़ लगाए।

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में शासकीय प्राथमिक शाला घठोली में 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर 2.0 के अन्तर्गत नवाचारी शिक्षिका यामिनी बर्मन, प्रधान पाठक इन्द्रजीत साहू, शिक्षक कृष्ण कुमार तिवारी ने 'एक पेड़ माँ के नाम' के अंतर्गत पेड़ लगाए।

वृक्षारोपण के महत्व के बारे में शिक्षकों ने दी जानकारी
शिक्षिका यामिनी बर्मन ने बताया कि, वृक्षारोपण के महत्व पेड़ों से शुद्ध आक्सीजन, मृदा संरक्षण, ग्लोबल वार्मिंग को कम करता है। वन्यजीवों को आवास प्रदान करता है। प्रधान पाठक इन्द्रजीत साहू ने बताया कि, पेड़ों से होने वाले लाभ वायु मंडल में कार्बन डाईऑक्साइड ( CO2) को कम करता है।


पर्यावरण संरक्षण के लिए किया जागरूक
शिक्षक कृष्ण कुमार तिवारी ने बताया कि, पेड़ लगाने से जल संरक्षण कैसे कर सकते हैं। नवाचारी शिक्षिका यामिनी बर्मन ने सभी जन प्रतिनिधियों और बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया। प्राथमिक शाला घठोली के सभी शिक्षक, छात्र, छात्राओं और जनप्रतिनिधियों ने पर्यावरण को संरक्षित रखने का संकल्प लिया।

ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर ग्राम प्रमुख सेवती लक्ष्मी नारायण मस्ताना, उपसरपंच चन्द्रिका साहू, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मीना निषाद, SMC अध्यक्ष प्यारेलाल साहू, संतराम ध्रुव, कैलाश साहू, बोधि ध्रुव, सीताराम गोड़,रतनू निषाद, युगल किशोर हिरवानी, एवं प्राथमिक शाला घठोली के छात्र, छात्राएं उपस्थित रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story