सीएसआर के पैसों से कहां हुए काम: किरण देव ने उद्योग मंत्री से पूछा- मेरे अनुमोदित कामों को भी नहीं मिली स्वीकृति

विधायक किरण देव और उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन
X

विधायक किरण देव और उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन  

जगदलपुर से भाजपा विधायक किरण देव ने मंगलवार को प्रश्नकाल में सीएसआर की राशि से बस्तर संभाग में हुए कामों का ब्योरा मांगा।

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन उद्योगों से मिलने वाली सीएसआर की राशि का मामला उठा। जगदलपुर से भाजपा विधायक किरण देव ने बस्तर संभाग में उद्योगों से मिले सीएसआर मद की राशि का मामला प्रश्नकाल में उठाया।

उन्होंने पूछा कि, 21 करोड़ की राशि की जानकारी आई है सीएसआर मद से। इसमें 7.44 करोड़ की राशि किस मद में खर्च हुई? किन-किन कामों में खर्च हुई है? इस पर उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा- विस्तृत उत्तर दे दिया गया है कि, किन-किन मदों में खर्च हुई है। तब किरण देव ने कहा- पिछले दो सालों में कोई राशि नहीं दी गई है, मेरी ओर से अनुमोदित विकास कार्यों पर भी सहमति नहीं दी गई है। प्रावधानित राशि में भी कटौती की गई है।

वर्तमान और पिछली सरकार में मिली राशि की जांच हो : महंत
तब जवाब देते हुए उद्योग मंत्री ने कहा- सदस्य का एक प्रस्ताव स्वीकृत हुआ है, 17 काम स्वीकृत होना बाकी है। आगे और काम स्वीकृत करेंगे। इस पर नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा- सीएसआर मद में आमदनी का कितना प्रतिशत देना जरूरी है? उद्योग मंत्री ने जवाब में कहा- तीन साल के अनुपात में 2 प्रतिशत की राशि आय का सीएसआर मद में खर्च किया जाता है। तब डॉ. चरणदास महंत ने कहा, अभी कितना दिया जा रहा है सीएसआर मद में और भूपेश बघेल सरकार में कितना दिया जाता था, इसकी जांच करवा लें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story