सुदूर वनांचल क्षेत्रों में हो रहा बैंकिंग विस्तार: गांव-गांव जाकर खुलवाया जा रहा खाता, शासन की योजनाओं का मिलेगा सीधा लाभ

villagers
X

स्व- सहायता समूह की महिलाएं 

सुकमा जिले के सुदूर वनांचल क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाओं का विस्तार हो रहा है। इसके लिए स्व सहायता समूह की दीदियों के माध्यम से गांव-गांव जाकर लोगों के बैंक खाता खुलवाया जा रहा है।

लीलाधर राठी- सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में बैंक अकाउंट खुलवाने का कार्य तेजी से जारी है। इसका उद्देश्य सुदूर वनांचल और संवेदनशील क्षेत्रों में ग्रामीणों को शासन की योजनाओं का सीधा लाभ पहुँचाना है। इस अभियान के तहत स्व सहायता समूह की दीदियों के सहयोग से ग्रामीणों के बैंक खाते खोले जा रहे हैं। इससे ग्रामीणों को वित्तीय समावेशन का लाभ मिलने के साथ ही शासकीय योजनाओं की डीबीटी की राशि सीधे उनके खातों में भेजी जाएगी।

सीईओ जिला पंचायत नम्रता जैन के निर्देशन पर स्व सहायता समूह की महिलाओं के प्रयासों से बैंकिंग सुविधाओं का विस्तार हो रहा है। सीईओ जिला पंचायत नम्रता जैन ने कहा कि, जिला प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है कि कोई भी पात्र व्यक्ति शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। इसके लिए हम स्व सहायता समूह की दीदियों को सशक्त बनाकर, गांव-गांव जाकर लोगों के बैंक खाते खुलवा रहे हैं। इस प्रक्रिया से ग्रामीणों को सीधा लाभ मिलेगा और वे डिजिटल लेनदेन के प्रति भी जागरूक होंगे।


बैंकिंग सुविधाओं और योजनाओं की सीधी पहुँच
सीईओ जिला पंचायत नम्रता जैन बताया कि, इस अभियान के अंतर्गत विशेष रूप से उन गांवों को प्राथमिकता दी जा रही है, जो अब तक बैंकिंग सुविधाओं से वंचित रहे हैं। बैंक मित्रों और स्व सहायता समूह की दीदियों द्वारा घर-घर जाकर दस्तावेज़ एकत्रित किए जा रहे हैं और खातों का ऑनलाइन पंजीकरण भी किया जा रहा है। बैंकिंग सुविधाएं और योजनाओं की सीधी पहुँच।


ग्रामीणों ने बताया उपयोगी
स्व सहायता समूह की दीदियों ने बताया कि, कई ग्रामीण पहले बैंकिंग सेवाओं से अनजान थे और शासन की योजनाओं का लाभ भी नहीं ले पा रहे थे। अब उनके खाते खुल जाने से महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, किसान सम्मान निधि जैसी कई योजनाओं की राशि सीधे उनके खातों में पहुँचेगी। इससे पारदर्शिता भी बढ़ेगी और भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगेगा।अभियान के तहत अब तक हजारों लोगों के खाते खोले जा चुके हैं। ग्रामीणों ने इसे बेहद उपयोगी बताया। वनांचल के ग्रामीण सोढ़ी देवा ने कहा, अब हमें योजना की राशि सीधे खाते में मिल जाएगी। हमें बैंक जाने की भी ज़रूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि दीदियां हमारे पास आकर खाता खुलवा रही हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story