अवैध संबंध के शक में पुजारी की हत्या: पति ने रिश्तेदारों संग मिलकर घटना को दिया अंजाम, 5 आरोपी गिरफ्तार

accuseds
X

पुजारी की हत्या करने वाले चारों आरोपी 

बिलासपुर में पुजारी हत्याकांड मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पत्नी से अवैध संबंध के शक में पति ने रिश्तेदारों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था।

पंकज गुप्ते- बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हुए पुजारी की निर्मम हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पत्नी के साथ अवैध संबंध होने के शक में एक युवक ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर पुजारी की बेरहमी से हत्या की थी। पुलिस ने 12 घंटे के भीतर हत्या की गुत्थी सुलझा दी है। मामले में पांच लोगों पर हत्या का आरोप है इनमें से चार आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।

दरअसल, तखतपुर क्षेत्र के पाठ बाबा मंदिर के पुजारी जागेश्वर पाठक (30) का आरोपी सुरेश धुरी की पत्नी से प्रेम संबंध था। इसी वजह से 6 महीने पहले सुरेश और उसकी पत्नी का सामाजिक तलाक भी हो चुका था। जिसके बाद से ही महिला के पति के मन में पुजारी के प्रति रंजिश पल रहा था। इसी बीच सुरेश ने बुधवार देर रात दोस्तों के साथ मिलकर पुजारी को मोटरसाइकिल की पूजा का बहाना बनाकर बाहर बुलाया। इसके बाद ईंट और सस्पेंशन पाइप से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी।


धमतरी से पकड़ा गया मुख्य आरोपी
एएसपी ग्रामीण अर्चना झा, एसडीओपी कोटा और तखतपुर थाना टीम के साथ ACCU की संयुक्त कार्रवाई से पुलिस ने हत्या के महज 12 घंटे बाद ही सभी आरोपियों को पकड़ लिया है। वहीं धमतरी पुलिस की मदद से मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story