महिला की हत्या: घर में मिली खून से लथपथ लाश, दो मासूम बच्चे हुए अनाथ, दो साल पहले ही पिता की हो चुकी है मौत

murder
X
घर पर खून से लथपथ मिली महिला की लाश
खैरागढ़ जिले में महिला पर धारदार हथियार से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम मामले की जांच में जुट गई है।

खैरागढ़। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले में महिला की हत्या कर उसे मौत के घाट उतार दिया। खून से लथपथ महिला की लाश उसके ही घर में मिली है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। वहीं महिला की मौत के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। फ़िलहाल पुलिस हत्यारों की तलाश में जुट गई है।

दरअसल, यह पूरा मामला ग्राम खैरबना का है। मृतिका मोहिनी साहू के दोनों बच्चे स्कूल से लौटने के बाद दरवाजा खटखटा रहे थे इस बीच मां ने जब दरवाजा नहीं खोला तो बच्चे परेशान हो गए। इसके बाद मौके पर आस- पास के लोग पहुंचे। इस दौरान जब लोग दरवाजा खोलकर भीतर गए तो महिला की लाश खून से लथपथ पड़ी हुई थी।

बढ़ती घटनाओं से दहशत में लोग
पड़ोसियों ने घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। वहीं महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस की प्राथमिक जांच में महिला के गर्दन और सिर पर वार करने की पुष्टि हुई है। जिसके चलते मौके पर ही महिला की मौत हो गई। वहीं इस घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने लगातार बढ़ती घटनाओं से खुद को असुरक्षित बताया।

दो मासूम बच्चे हुए अनाथ
पड़ोसियों ने बताया कि, मृतिका मोहिनी साहू अपने दी बच्चों के साथ अकेले रहती थी। उसके पति कीर्तन साहू की मौत दो वर्ष पूर्व हो चुकी है। कुछ दिन पहले ही वह अपने मायके से आई थी। जिसके बाद अब यह दर्दनाक घटना घाट गई। वहीं महिला की हत्या के बाद दो बच्चे अनाथ हो गए। पिता के साथ अब उनके सिर से मां का भी साया छीन गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story