सूखे कुएं में गिरा हाथी का शावक: कैसे किया गया रेस्क्यू,देखिए VIDEO

सूखे कुएं में गिरा हाथी का शावक
अमित गुप्ता- रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में हाथी का शावक सूखे कुएं में गिर गया। इस दौरान सूचना मिलने के बाद वन अमला मौके पर पहुंचकर शावक के रेस्क्यू की तैयारी में जुट गई है। वता दे कि, घरघोड़ा वन परिक्षेत्र में 35 से अधिक हाथियों का दल विचरण कर रहा है। यह घटना घरघोड़ा वन परिक्षेत्र के चारमार गांव की है।
रायगढ़ जिले में हाथी का शावक सूखे कुएं में गिर गया, वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया. @RaigarhDist @ForestCgGov #Chhattisgarh #elephants pic.twitter.com/Z9dNthZN6o
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) June 3, 2025
दरअसल, हाथी के शावक की उम्र एक साल बताई जा रही है। शावक झुंड से भटक कर गांव की ओर आया था जहां पर वह सूखे कुएं में गिर गया। फ़िलहाल वन विभाग की टीम हाथी को बाहर निकालने का प्रयास कर रही है।
रायगढ़। झुंड से भटककर हाथी का शावक सूखे कुएं में जा गिरा। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम रेस्क्यू में जुट गई है।
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) June 3, 2025
#ChhattisgarhNews #raigarh #NEWS #haribhoomi pic.twitter.com/zUpj0NK1I5
व्यापारी के मकान में घुसा तेंदुआ
वहीं बीते दिनों धमतरी जिले में एक घर में घायल तेंदुआ घुस गया था। इस दौरान तेंदुआ अनजाने में बाथरूम में बन्द हो गया। गुर्राने की आवाज सुन कर घर वालो ने वन विभाग को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने छत से किसी तरह बाथरूम का दरवाजा खोला। इसके बाद तेंदुआ भाग कर पास की पहाड़ी में ओझल हो गया। तेंदुआ शेर के हमले में घायल बताया जा रहा है। यह पूरा मामला बिरगुड़ी वन परिक्षेत्र के सोना मगर गांव का था।
