छत्तीसगढ़ में बाढ़ की आशंका: मौसम विभाग ने 9 जिलों के लिए जारी किया अलर्ट, 13 जिलों में हो सकती है बारिश

weather department
X

मौसम विभाग ने 9 जिलों में बाढ़ की जताई आशंका

छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने 9 जिलों में बाढ़ की आशंका जताई है। ध्य छत्तीसगढ़ के 13 जिलों में मौसम विभाग में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में हफ्ते भर से लगातार हो रही बारिश का सिलसिला जारी है। इसी बीच मौसम विभाग में 9 जिलों में बाढ़ की आशंका जताई है। साथ ही अगले 24 घंटे के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। बलरामपुर, बालोद, बलौदा बाजार, धमतरी, दुर्ग, कोरिया, महासमुंद, रायपुर और सूरजपुर में बाढ़ की आशंका है। साथ ही मध्य छत्तीसगढ़ के 13 जिलों में मौसम विभाग में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

दंतेवाड़ा में पलटी नाव
वहीं बुधवार को दंतेवाड़ा जिले के भैरमगढ़ ब्लॉक अंतर्गत मगनार पंचायत के बोधघाट गांव से एक हादसे की खबर सामने आई थी। बाजार से लौटते समय ग्रामीणों से भरी एक लकड़ी की नाव (डोंगी) नदी पार करते वक्त पलट गई। हादसा उस समय हुआ जब ग्रामीण साप्ताहिक बाजार से खरीदारी कर गांव लौट रहे थे। स्थानीय लोगों के अनुसार, नाव पलटने के बाद एक युवक अब भी बीच नदी में स्थित चट्टान पर फंसा हुआ था। हादसे के तुरंत बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। सूचना मिलते ही बाढ़ बचाव दल मौके के लिए रवाना कर दिया गया था।

बालोद में बहा पुल, कवर्धा में सड़क बनी दलदल
वहीं बुधवार को बालोद और कवर्धा जिलों में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। एक ओर बालोद जिले में पुल बह गया। जिससे बहुत से गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। वहीं दूसरी ओर कवर्धा के ग्रामीण दलदली सड़कों से परेशान होकर खुद ही मिट्टी हटाने में जुट गए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story