पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण: एक किमी दूर नदी से पानी लाकर बुझा रहे प्यास, जिम्मेदार अफसर नहीं ले रहे सुध

water problem
X

ग्राम बिज़राकछार के ख़राब हुए हैंडपंप

लोरमी के वनांचल क्षेत्र के कई गांव इन दिनों पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। मज़बूरी में ग्रामीण नदी और ढोड़ी से पानी एकत्र करने को मजबूर हैं लेकिन इसके बाद भी जिम्मेदार अफसर सुध नहीं ले रहे हैं।

राहुल यादव- लोरमी। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के कई गाँव भीषण पेजयल की समस्या से जुझ रहे हैं। यहां के वनांचल ग्राम बिज़राकछार में ग्रामीण पानी के लिए ग्राम से एक किलोमीटर दूर नदी से लाने को मजबूर हैं। इसके लिए संबधित विभाग के अफसरों को अवगत भी कराया गया। लेकिन किसी ने समस्या का निराकरण करना जरुरी नहीं समझा।

वनांचल ग्राम बिज़राकछार में जल संकट बना हुआ है। जहां पर लगभग 20 हैंडपंप और नलजल योजना संचालित है। लगभग सभी हैंडपंप खराब हो चुके हैं। वहीं शेष हैंडपंप से पेयजल ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है। किसी हैंड पम्प में पाइप की कमी है तो किसी में लाल पानी आ रहा है। जिसके कारण ग्रामीणों को ढोड़ी की पानी या नदी नालों का पानी पीने को मजबूर हैं।


शिकायत के बाद भी समाधान नहीं
ग्रामीणों के अनुसार, हैंडपंप का पानी निकालकर कुछ देर रखने के बाद लाल हो जाता है। इसलिए पानी का उपयोग खाना बनाने और पीने में उपयोग नहीं करते हैं। ग्रामीण लगभग एक किलोमीटर दूर स्थित ढोड़ी या नदी से पानी लाकर प्यास बुझाया जा रहा है। ग्रामीणों ने पानी की समस्या को लेकर पीएचई विभाग के अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई। साथ ही कई बार कॉल किया गया है लेकिन समस्याओं का हल नहीं निकाला जा रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story