हरिभूमि डॉट कॉम की खबर का असर: जल जीवन मिशन के 45 ठेकेदारों को नोटिस, काम पूरा करने के लिए दी 15 दिन की मोहलत

जल जीवन मिशन में लापरवाही बरतने के मामले में कलेक्टर ने ठेकेदारों को जारी किया नोटिस
आकाश पवार- पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के पेंड्रा जिले में हरिभूमि डॉट कॉम की खबर का असर हुआ है। जिले में जल जीवन मिशन में लापरवाही बरतना ठेकेदारों को पड़ा महंगा पड़ गया। कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने 45 ठेकेदारों को नोटिस भेजा है। साथ ही 15 दिन में काम पूरा करने के सख्त निर्देश भी दिए है। कार्य पूरा नहीं होने की स्थिति में टेंडर रद्द कर दिए जायेंगे।

दरअसल, कुछ दिन पहले हरिभूमि डॉट कॉम ने जिले में अधूरे निर्माण और हितग्राहियों के द्वारा अधूरे पड़े नलों का उपयोग पशुओं को बांधने को लेकर खबर को प्रमुखता से दिखाया था। जिसके बाद जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्यों में अनावश्यक विलंब किए जाने पर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने 45 ठेकेदारों को अंतिम नोटिस जारी कर उन्हें 15 दिवस के भीतर शेष कार्यों को पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए है। निर्धारित समय-सीमा कार्य पूर्ण न करने वाले ठेकेदारों के कार्य अनुबंध को निरस्त करने की भी चेतावनी दी गई है।
पेंड्रा। जल जीवन मिशन में लापरवाही बरतना ठेकेदारों को पड़ा महंगा पड़ गया। कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने 45 ठेकेदारों को नोटिस भेजाने साथ ही 15 दिन में काम पूरा करने के सख्त निर्देश भी दिए। कार्य पूरा नहीं होने की स्थिति में टेंडर रद्द कर दिए जायेंगे. @GPM_DIST_CG #Chhattisgarh pic.twitter.com/L4DSt1CWXR
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) August 6, 2025
अधूरे पड़े हैं काम
गौरतलब है कि, जल जीवन मिशन अंतर्गत विकासखण्ड मरवाही के ग्राम चंगेरी (तलवाटोला), परासी (मौहारीटोला, हर्राटोला), कुम्हारी (बनियाडांड), मरवाही (मरवाहीटोला, गिरीयानटोला), लोहारी (राजारानीटोला, चलचलीटोला), सेमरदर्री (धौराठी, बिलाईडांड 1-2), मडवाही (दुवारीटोला) तथा दानीकुंडी (पतेराटोला) में रेट्रोफिटिंग ग्राम योजनाओं के अंतर्गत 63 से 75 मिमी व्यास की एचडीपीई पाइप लाइन बिछाने, घरेलू नल कनेक्शन कार्यों के लिए कार्यादेश जारी करते हुए 6 माह की समयावधि प्रदान की गई थी, जो कि 21 दिसंबर 2022 को समाप्त हो चुकी है। इसके बावजूद संबंधित ठेकेदारों द्वारा कार्य पूर्ण नहीं किया गया है।

कलेक्टर ने दिए कार्य पूर्ण करने के निर्देश
कलेक्टर मंडावी ने कहा है कि, जल जीवन मिशन, शासन की अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक परिवार को घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से शुद्ध पेयजल प्रदाय करना है। कार्यों में अनावश्यक देरी से ग्रामवासियों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। कई बार की चेतावनी के बावजूद भी कार्यों में अपेक्षित प्रगति नहीं आने की स्थिति को देखते हुए उन्होंने संबंधित ठेकेदारों को 15 दिवस के भीतर सभी शेष कार्यों को पूर्ण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के सख्त निर्देश दिए हैं। निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण न करने वाले ठेकेदारों के अनुबंध समाप्त कर नियामानुसार कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
