एनएच- 30 में हुआ हादसा: अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, दो युवकों की मौके पर मौत

Haryana Roadways Accident
X

सिरसा में सड़क हादसा। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

कोंडागांव जिले में अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। इस दौरान मौके पर ही दोनों युवक की मौत हो गई।

इसरार अहमद - कोंडागाँव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में लगातार भारी बारिश की स्थिति बनी हुई है। इसी बीच एनएच- 30 में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां के सुकुरपाल के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते दोनों युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा कि, बाइक में दो युवक सवार थे। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची।

वहीं बस्तर में भारी बारिश के चलते बाढ़ का कहर जारी है। इसी बीच अंदुमपाल में 29 घण्टे से गोरली नदी में फंसे ग्रामीण को नगरसेना की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। मंगलवार को नदी में अचानक पानी बढ़ गया था जिसके कारण ग्रामीण नदी के बीच पेड़ के सहारे फसा था। कलेक्टर देवेश ध्रुव के मार्गदर्शन में छिंदगढ़ तहसीलदार जनपद सीईओ की उपस्थिति में ग्रामीण का रेस्क्यू किया गया।

सीआरपीएफ हेडक्वार्टर हुआ लबालब
60 वर्षीय ग्रामीण को जिला प्रसासन और ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया। वहीं मंत्री केदार कश्यप ने बस्तर में बाढ़ के हालत हो लेकर चिंता जताई है। सुकमा मुख्यालय के वार्ड 11, 12, 13 में सैकड़ों परिवार प्रभावित हुए हैं। वहीं सुकमा जिला मुख्यालय स्थित सेकेंड बटालियन के हेडक्वार्टर भी बाढ़ से अछूता नहीं रहा। यहां के कार्यालय को पूरी तरह से खाली कराकर जवानों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story