विधायक सेन ने दी विकास की सौगात: क्षेत्रीय विकास के लिए 1.51 करोड़ के कार्यों का किया भूमिपूजन

MLA Rakesh Sen performed the Bhoomi Pujan
X

विधायक रिकेश सेन ने किया भूमिपूजन

विधायक रिकेश सेन ने रविवार को सब्जी मंडी में डोम शेड, सिंधू भवन विस्तार और जवाहर नगर में देव धाम निर्माण के लिए लगभग 1.51 करोड़ रूपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।

भिलाई। छत्तीसगढ़ के वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने रविवार को सब्जी मंडी में डोम शेड, सिंधू भवन विस्तार और जवाहर नगर में देव धाम निर्माण के लिए लगभग 1.51 करोड़ रूपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर पार्षद स्मिता दोंडके, कांजी भाई, दिलीप पवानी, भीमसेन सेतपाल सहित व्यापारीगण और सिंधी पंचायत के प्रतिनिधि मौजूद रहे।


आपको बता दें कि गोल मार्केट वैशाली नगर स्थित सब्जी मंडी चबूतरे को व्यवस्थित कर उसका सौंदर्यीकरण, तीन डोम शेड निर्माण कार्य के लिए वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने मार्केट व्यापारियों की मौजूदगी में 10 लाख 59 हजार रूपये के कार्य के लिए भूमिपूजन किया। इसके पश्चात सिंधू भवन विस्तार और डोम शेड के लिए लगभग 40 लाख के निर्माण कार्य का भूमिपूजन हुआ। विधायक श्री सेन का श्रीराम सिंधी पंचायत के अध्यक्ष दिलीप पवानी और समाज प्रमुखों ने स्वागत किया। विधायक रिकेश ने सिंधू भवन प्रांगण के विस्तार के लिए 25 लाख रूपये, मंदिर प्रांगण में डोम शेड के लिए 15 लाख रूपये के विकास कार्यों के लिए भूमिपूजन किया। इस अवसर पर वार्ड पार्षद स्मिता दोंडके, भीमसेन सेतपाल, जय गेहानी, गोपी राजपालानी, अर्जुन सचदेव, मुन्ना लाल कुकरेजा, चंदूलाल आहूजा सहित सिंधी समाज के प्रमुखजन मौजूद रहे।


1 करोड़ रूपये के निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन
जवाहर नगर में देव धाम निर्माण के लिए लगभग 1 करोड़ रूपये के निर्माण कार्यों का विधायक श्री सेन ने भूमिपूजन किया। इस अवसर पर सेन ने श्रीश्रीश्री मंकिनम्मा मंदिर, रेणुका एलम्मा देवी मंदिर, नुकाम्बिका देवी, विराट पोतुलूरी वीर ब्रम्हेंद्र स्वामी मंदिर, मां सिन्धु पाटरानी मंदिर के लिए पहुंच मार्ग, डोम शेड, स्ट्रीट लाइट्स सहित सम्पूर्ण क्षेत्र को देव धाम के रूप में डेवलप किया जाएगा। इस अवसर पर तेलुगू, उत्कल, वैश्य, चित्रगुप्त, यदुवंशी, कसौंधन वैश्य समाज के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story