जगतारिणी काली दुर्गा मंदिर में धार्मिक आयोजन: रागिनी देवी की प्रथम पुण्यतिथि पर उनकी मूर्ति की हुई स्थापना

रागिनी देवी की प्रथम पुण्यतिथि पर उनकी मूर्ति की हुई स्थापना
दुर्ग। उरला क्षेत्र स्थित वॉर्ड क्रमांक 58 स्थित मां जगतारिणी काली दुर्गा मंदिर परिसर में गुरुवार को एक विशेष धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया। यह आयोजन मां जागतारण काली दुर्गा मंदिर के निर्माता एवं परम पूज्य गुरू की अखंड सौभाग्यवती धर्मपत्नी स्व.रागिनी देवी जी की प्रथम पुण्यतिथि के पावन अवसर पर किया जा रहा है।
यह आयोजन शहरवासियों के लिए बेहद आकर्षण का केंद्र बना रहा। इस अवसर पर उनकी मूर्ति की स्थापना दोपहर 12 बजे की गई। कार्यक्रम का आयोजन मां माताकाली मंदिर समिति द्वारा किया गया है। स्व.रागिनी देवी जिनका साकेत लोक गमन 7 अगस्त 2024 को हुआ था। धार्मिक भावना और समाज सेवा के प्रति समर्पित थीं। उन्होंने अपने जीवन में अनेक कठिनाइयों का सामना करते हुए समाज कल्याण व मंदिर निर्माण में सक्रिय योगदान दिया।
आयोजन में इनकी रही मौजूदगी
मूर्ति की स्थापना बाबा महाकाल के महापुजारी पंडित भूषण गुरु महाराज एवं गोपल महाराज द्वारा विधिवत रूप से की गई है। ऐसे में कार्य की सेवा में आकाश कुमार, चंद्रशेखर, बबीता, गुलाब सिंह एवं संपूर्ण मंदिर समिति परिवार कार्यरत उपस्थित रहे।
