रायपुर पहुंचे UD फ्रंट के चार सांसद: दुर्ग जेल में बंद नन से करेंगे मुलाकात, राजधानी में कांग्रेस के प्रदर्शन में भी होंगे शामिल

Nun
X

जेल में बंद नन से मुलाकात करेंगे यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के सांसद

यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के चार सांसद रायपुर पहुंचे हैं। सभी गिरफ्तार नन से मिलने के लिए दुर्ग जायेंगे साथ ही एक प्रदर्शन में शामिल होंगे।

रायपुर। यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के सांसद छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे हुए हैं। सभी सांसद दुर्ग जेल में बंद नन से मुलाकात करेंगे। सांसद हाईबी ईडन, डीन कुरियाकोस, कोडिकुन्निल सुरेश, एंटो एंटनी पहुंचे हैं। वहीं कांग्रेस नन गिरफ़्तारी मामले में रायपुर में बड़ा प्रदर्शन करेगी। जिसमें UD फ्रंट के सांसद भी शामिल होंगे।

दरअसल, नन गिरफ़्तारी को लेकर देशभर में सियासत तेज हो गई है। वहीं नन मामले पर रायपुर में आज बड़ा प्रदर्शन होगा। इस प्रदर्शन में UD फ्रंट के सांसद भी शामिल होंगे। कांग्रेस ने रायपुर में विशाल प्रदर्शन का ऐलान किया है। कांग्रेस समेत अन्य पार्टी के विपक्षी नेताओं ने दो नन की गिरफ्तारी को गलत बताया है। मामले में सांसदों ने बजरंग दल और भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। सांसदों ने कहा- यह धार्मिक स्वतंत्रता पर सीधा हमला है।

कांग्रेस करेगी प्रदर्शन
गिरफ्तार नन मामले में कांग्रेस प्रदर्शन करेगी। आज शाम 4:00 बजे रायपुर में प्रदर्शन होगा। कांग्रेसीजिला कांग्रेस भवन से निकलकर राजीव गांधी चौक तक जाएंगे। केरल से आए सांसद भी प्रदर्शन में शामिल होंगे। इस दौरान सह प्रभारी कांग्रेस जरिता लैतफलांग समेत प्रदेश कांग्रेस के नेता भी मौजूद रहेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story