अनोखा विरोध प्रदर्शन: कोरबा के जलमग्न फोरलेन में नहाए व्यापारी

अनोखा विरोध प्रदर्शन : कोरबा के जलमग्न फोरलेन में नहाए व्यापारी
X

जलमग्न फोरलेन में नहाकर व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

गड्ढों में तब्दील जर्जर सड़क के नवनिर्माण की मांग को लेकर कुसमुण्डा में व्यापारियों ने अनोखा प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया।

कोरबा। गड्ढों में तब्दील जर्जर सड़क के नवनिर्माण की मांग को लेकर कुसमुण्डा में व्यापारियों ने अनोखा प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया। विकासनगर के जलमग्न फोन लेन सड़क पर व्यापारी संघ के नेतृत्व में स्नान कर व्यापारियों ने प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जिले भर में चर्चाओं का बाजार सरगर्म रहा। कुसमुंडा क्षेत्र में सड़कों की बदहाल स्थिति और लंबे समय से चली आ रही समस्याओं के खिलाफ रविवार को व्यापारियों ने एक अनूठा और प्रभावशाली विरोध प्रदर्शन किया। नाराज व्यापारियों ने विकास नगर के जलमग्न फोरलेन पर गड्डों में जमा पानी में नहाकर प्रशासन के खिलाफ अपना आक्रोश जताया।

इस विरोध प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया खूब वायरल हुआ। व्यापारिक संघ के अध्यक्ष अशोक राठौर ने बताया कि पिछले दो वर्षों से इमलीछापर चौक और चर्च कॉम्प्लेक्स के पास सड़क की यही स्थिति बनी हुई है। बारिश शुरू होते ही सड़क पर बड़ा जलभराव हो जाता है जिससे दुकानदारों का व्यापार ठप हो जाता है। कॉलोनी के निवासी और राहगीर भी इस जलजमाव और कीचड़ भरी सड़कों से परेशान हैं। स्थानीय निवासियों ने बताया कि इमलीछापर क्षेत्र का ओवरब्रिज लंबे समय से बंद पड़ा है, जिससे वैकल्पिक रास्तों पर अत्यधिक दबाव पड़ रहा है। औद्योगिक क्षेत्रों दीपका, कुसमुंडा, बांकीमोंगरा, हरदीबाजार सहित आसपास के गांवों से भारी वाहनों की आवाजाही इसी मार्ग से होती है, जिससे सड़क पर गड्ढे और गहराते जा रहे हैं।

दुर्घटना का भी खतरा
ग्रामीणों और स्थानीय व्यापारियों के अनुसार, सड़क की बदहाली के चलते कई बार वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। इस मार्ग पर न तो पर्याप्त जल निकासी की व्यवस्था है और न ही समय पर मरम्मत होती है। व्यापारियों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराई जाए, जलभराव की समस्या दूर की जाए और ओवरब्रिज को फिर से चालू किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story