नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बच्चों से शाह ने की मुलाकात: बोले- बंदूक नहीं किताबों से संवर रहा बच्चों का भविष्य, नारायणपुर दौरा रद्द

Union Home Minister Amit Shah
X

नक्सल प्रभावित क्षेत्र के युवाओं से मिले गृहमंत्री अमित शाह

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बच्चों से मुलाकात कर बातचीत की। वहीँ मौसम की खराबी के चलते शाह का नारायणपुर दौरा रद्द हो गया है।

रायपुर। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बच्चों से मुलाकात की। इस दौरान गृहमंत्री शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर मुलाकात की तस्वीरें साझा की है। उन्होंने लिखा- जिन मासूम बच्चों के हाथों में कभी नक्सलियों ने बंदूकें थमा दी थी, आज उनके हाथों में किताबें देकर उनका भविष्य सँवारा जा रहा है।

केन्द्रीय गृहमंत्री शाह ने लिखा- छत्तीसगढ़ सरकार की 'लियोर ओयना' योजना के अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के बच्चों को रायपुर लाकर उन्हें मुख्यधारा से जोड़, उनका आत्मविश्वास बढ़ाया जा रहा है। आज इस योजना के तहत नवा रायपुर आए बीजापुर के उसूर और गंगालूर विकासखंड के युवाओं से भेंट कर मन आनंदित है।

शाह का नारायणपुर दौरा रद्द
वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आज नारायण दौरा रद्द हो गया है। मौसम में खराबी के कारणों से दौरा रद्द किया गया है। अमित शाह होटल में जवानों से मुलाकात करेंगे। एंटी नक्सल ऑपरेशन की सफलता पर सम्मान करेंगे। शाह आज नारायणपुर के अबूझमाड़ क्षेत्र जाने वाले थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story