दो तस्कर गिरफ्तार: कब्जे से लाखों की हेरोइन बरामद, एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज

Two smugglers arrested
X

गिरफ्तार हुए तस्कर 

राजधानी रायपुर में हेरोइन की तस्करी करते हुए दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के टाटीबंध इलाके में मादक पदार्थ हेरोइन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से 14 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ है। जब्त हेरोइन की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है। फ़िलहाल इस मामले में आमानाका थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।

किराना दुकान की आड़ में गांजा तस्करी
वहीं बीते सप्ताह पेंड्रा जिले में एक किराना दुकान की आड़ में गांजा बिक्री के गोरख धंधे का पर्दाफाश हुआ था। मुखबिर की सूचना पर कोटमी में एंटी नॉरकोटिक्स टास्क फोर्स और साइबर सेल जीपीएम की संयुक्त टीम ने दबिश देकर आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। मुखबिर की सूचना पर टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और साइबर सेल जीपीएम की संयुक्त टीम ने दबिश देकर 4 आरोपियों सीमा गुप्ता, उसकी बेटी रेणु गुप्ता, बेटा हिमांशु गुप्ता और सहयोगी अथर गिरी उर्फ अजय को गांजा और नकद राशि के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया। उनके पास से लगभग 10 किलो गांजा, 60 हजार रुपये और तीन मोबाइल फोन जब्त किया गया।

पिछले 10 सालों से चल रहा अवैध तस्करी का कारोबार
जांच में खुलासा हुआ था कि, सीमा गुप्ता पिछले 10 सालों से गांव में अवैध कब्जे पर रहकर नशीले पदार्थों की तस्करी कर रही थी। वह पहले अवैध शराब तस्करी और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मामलों में भी शामिल रही है, जिसके लिए पेंड्रा थाने में उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज है। सीमा और उसका परिवार गांव में दहशत का माहौल बनाए हुए था। गांजा बिक्री से कमाए धन से उन्होंने पक्का मकान और महंगी मोटरसाइकिलें खरीदीं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story