पकड़े गए साइबर ठग: कई राज्यों के लोगों से लाखों रुपये ठगे, कब्जे से मोबाइल समेत कई सामान बरामद

cyber thugs
X

पुलिस की गिरफ्त में दो आरोपी 

अंबिकापुर पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी कई राज्यों में ठगी की घटना को अंजाम दे चुके हैं।

संतोष कश्यप -अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ की अंबिकापुर पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।आरोपियों ने म्यूल अकाउंट के जरिए देश के कई राज्यों से रकम लेन-देन की घटना को अंजाम दिया था। इस दौरान दोनों ने 2 लाख से अधिक रुपए की ठगी की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मोबाईल, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, पासबुक बरामद किया है।

पुलिस ने बताया कि, गिरफ्तार आरोपियों का नाम विनोद प्रधान और राहुल सिंह है। दोनों के खिलाफ ठगी की विभिन्न धाराओं के तहत की कार्रवाई गई है। पूरा मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र का है। वहीं पुलिस फरार अन्य लोगों की तलाश में जुटी हुई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story