प्रशिक्षण शिविर का अंतिम दिवस: योगाभ्यास और मॉर्निंग वॉक से हुई दिन की शुरुवात, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री करेंगे समापन

योगाभ्यास करते हुए सीएम साय और डिप्टी सीएम अरुण साव
संतोष कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के मैनपाट में बीजेपी के प्रशिक्षण वर्ग का अंतिम दिन है। इस दौरान सुबह की शुरुवात योगाभ्यास और मॉर्निंग वॉकसे हुई। प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन शिविर के अंतिम दिन हमारा विचार परिवार, पंच परिवर्तन और शताब्दी वर्ष की योजनाओं पर सत्र होगा। छत्तीसगढ़ प्रांत प्रचारक अभय राम का सत्र में व्याख्यान होगा। इस दौरान राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष सवालों का समाधान करेंगे।
अंबिकापुर- मैनपाट में बीजेपी के प्रशिक्षण वर्ग के अंतिम दिन सांसद- विधायकों ने योग्यभ्यास और सैर कर दिन की शुरुआत की। अंतिम दिन आज भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री मंत्री बीएल संतोष समापन करेंगे। #Chhattisgarh @BJP4CGState @vishnudsai @ArunSao3 pic.twitter.com/BydOnRMq9K
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) July 9, 2025
दरअसल, भाजपा के प्रशिक्षण शिविर का आज समापन होगा। भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री मंत्री बी एल संतोष समापन करेंगे। पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समापन करने वाले थे। इस दौरान राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने योग किया। सीएम साय समेत प्रदेश के तमाम सांसद- विधायकों ने योग के अलग- अलग आसन किए। योग करने के बाद सांसद- विधायक सैर करने के लिए निकले।
मैनपाट में छत्तीसगढ़ी रंग में रंगा संगठनात्मक उत्सव!
— Brijmohan Agrawal (@brijmohan_ag) July 8, 2025
भाजपा सांसद-विधायक प्रशिक्षण वर्ग के दौरान आयोजित छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक संध्या में साथी जनप्रतिनिधियों के साथ हर्ष और उल्लास के पल साझा किए।
यह केवल एक सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं था, बल्कि हमारी माटी, हमारी परंपरा और हमारे… pic.twitter.com/D80nxncVf6
सांसद, विधायकों के सवालों का होगा समाधान
आज समापन सत्र में सांसद विधायकों के साथ महापौर और जिला पंचायत अध्यक्ष भी शामिल होंगे। हमारा विचार परिवार, पंच परिवर्तन और शताब्दी वर्ष की योजनाओं पर सत्र होगा। इस दौरान छत्तीसगढ़ प्रांत प्रचारक अभय राम का सत्र में व्याख्यान होगा। राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष सवालों का समाधान करेंगे। बीएल संतोष सांसद, विधायकों के सवालों का समाधान करेंगे।

मांदर की थाप पर थिरके सीएम और डिप्टी सीएम
अंतिम दिवस मैनपाट में संगठनात्मक उत्सव छत्तीसगढ़ी रंग में रंगा हुआ नजर आया। सांसद- विधायक सांस्कृतिक संध्या में झूमते नजर आए। सीएम साय, डिप्टी सीएम अरुण साव भी मांदर की थाप पर थिरके। वहीं एक्टर और विधायक अनुज शर्मा ने गाना गाकर समा बांधा।
