ट्रेन की चपेट में आए चार युवक: दो की मौके पर मौत, दो की हालत गंभीर

Train-hit
X

ट्रेन की चपेट में आए चार युवक

बालोद जिले में ट्रेन की चपेट में आने से दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे दो युवक बुरी तरह से घायल हो गए हैं।

राहुल भूतड़ा- बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से दुखद खबर सामने आई है। यहां पर ट्रेन की चपेट में आने से दो युवक की मौत हो गई। वहीं दो लोग घायल हो गए हैं। यह हादसा दल्लीराजहरा कुसुमकसा रेल्वे लाइन में 947 / 07 प्वाइंट के पास हुआ है। घटना सुबह लगभग 4 बजे की बताई जा रही है। सभी युवक झारखंड के रहने वाले बताए जा रहे हैं जो मजदूरी कार्य करने दल्लीराजहरा क्षेत्र में आए हुए थे।

पूरा मामला दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र का है। हादसे में घायल युवकों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस मामले के जांच में जुट गई है की यह हादसा कैसे हुआ।

जान से खिलवाड़
वहीं बीते दिनों कोरबा जिले में मध्य सोनालिया रेलवे फाटक के समीप मंगलवार को नाबालिग की हरकत कैमरे में कैद हुई। मालगाड़ी स्टेशन की तरफ से कुसमुंडा की ओर बढ़ रही थी तभी सामने से एक नाबालिग ट्रेन की ओर दौड़ता दिखाई दिया।यह देखकर ट्रेन चालक ने हॉर्न बजाना शुरू किया। नाबालिग को ट्रेन के करीब पहुंचता देख लोगों को लगा कि, वह इसकी चपेट में आ जाएगा। तभी अचानक उसने पटरी छोड़ दी और साइड में दौड़ने लगा। उसकी इस हरकत से साफ हो गया कि, वह रील बनाने के चक्कर में दौड़ रहा था।

नाबालिग की तलाश में जुटी आरपीएफ-पुलिस की टीम
इस घटना का वीडियो वायरल होते ही आरपीएफ हरकत में आई और नाबालिग के बारे में जानकारी जुटानी शुरू की। बताया जा रहा है कि, नाबालिग घटनास्थल के पास की बस्ती संजय नगर निवासी है। पुलिस के साथ मिलकर आरपीएफ नाबालिग के खिलाफ आत्महत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story