ट्रैक्टर पलटी और खुल गया राज: ओडिशा से गांजा भरकर ले जा रहे थे झारखंड, बलरामपुर में हो गया कांड

ट्रैक्टर पलटी और खुल गया राज : ओडिशा से गांजा भरकर ले जा रहे थे झारखंड, बलरामपुर में हो गया कांड
X

 ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में गिरी

बलरामपुर जिले में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

कृष्ण कुमार यादव - बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि, ट्रैक्टर ट्राली में बॉक्स बनाकर गांजा छुपाकर ले जाया जा रहा था। हादसे के बाद गांजा तस्करी का खुलासा हुआ। तस्कर ओडिशा से गांजा लेकर झारखंड जा रहे थे। इसकी जानकारी मिलते ही कोतावाली पुलिस मौके पर पहुंची और गांजा सवा क्विंटल को जप्त किया गया। फिलहाल पुलिस मामले की पहुंची और जांच में जुटी गई है मामला कोतावाली थाना क्षेत्र दलधोवा का है।

नशे के सौदागर पर शिकंजा
इधर, सीतापुर में आबकारी विभाग की टीम ने एक युवक को नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है। इस दौरान युवक के पास से भारी मात्रा में नशीली दवाई का इंजेक्शन बरामद हुआ है। जिसकी कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। फिलहाल युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।

आबकारी विभाग की टीम ने एक युवक को किया गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम सोनतराई निवासी विनोद सैनी 60 नग रेक्सोजेसिक इंजेक्शन और 60 नग एविल इंजेक्शन के साथ सप्लाई के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा था। तभी वहां आबकारी विभाग की संभागीय उड़नदस्ता टीम ने दबिश दी और घेराबंदी करते हुए युवक को धर दबोचा। इस दौरान युवक के पास से भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन बरामद हुआ है। जिसकी कीमत लाखों रुपए में बताई जा रही हैं।

भारी मात्रा में नशीला इंजेक्शन बरामद
पकड़ने के बाद जब युवक के बैग की तलाशी ली गई। इस दौरान उसमें भारी मात्रा में अवैध रूप से रखा नशीला इंजेक्शन बरामद हुआ। जिसकी कीमत एक लाख बीस हजार रुपये बताई जा रही है। वहीं अभी तक भारी मात्रा में नशीला इंजेक्शन कहाँ से आया इसकी जानकारी नहीं मिली है। फिलहाल युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story