तोमर ब्रदर्स फरार: सूदखोरी और वसूली के लिए पाले थे 37 गुंडे, इनमें से 25 गायब

हिस्ट्रीशीटर बदमाश रोहित तोमर
रायपुर। मारपीट, सूदखोरी और घर में हथियार बरामद होने के मामले में अपराध दर्ज होने के बाद वीरेंद्र तथा रोहित तोमर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए हैं। आरोपियों की पतासाजी करने पुलिस उनके छिपने के संभावित ठिकानों पर छापे की कार्रवाई कर रही है, बावजूद इसके दोनों भाई पुलिस पकड़ से बाहर हैं। सूदखोरी मामले में रोहित तथा वीरेंद्र की पत्नी को भी पुलिस ने आरोपी बनाया है लेकिन उन्हें अब तक पूछताछ के लिए नहीं बुलाया गया है।
पुलिस को जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक वीरेंद्र तथा रोहित ने अपनी सूदखोरी की दुकान चलाने के साथ लोगों को धमकाने के लिए 37 के करीब गुंडे पाल रखे थे, इनमें से 27 गायब हैं। पुलिस उनके बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है। रोहित तथा वीरेंद्र का साथ देने के आरोप में पुलिस ने उनके दो कर्मचारियों को आरोपी बनाया है।
सट्टा के कारोबार में निवेश करने की आशंका
दोनों भाई शुरू से आपराधिक प्रवृत्ति के रहे हैं। पुलिस को आशंका है कि दोनों भाइयों ने सूदखोरी से प्राप्त बड़ी राशि सट्टा संचालित करने निवेश की है। पुलिस दोनों भाइयों तथा परिवार के अन्य सदस्यों के अकाउंट की जांच करने के साथ ही उनके सट्टे का लिंक तलाश रही है। पुलिस को दोनों भाइयों के नेपाल में छिपे होने की आशंका है।
रायपुर। तोमर बंधुओं का आलीशान मकान पर पुलिस ने मारा छापा, 37 लाख नगद, जमीनों के कागजात, अवैध हथियार, कारतूस, 70 तोला सोना, लग्जरी गाड़ियां जब्त। @RaipurDistrict @RaipurPoliceCG #raid #RohitTomar #Chhattisgarh pic.twitter.com/ndPxyzMKaT
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) June 4, 2025
घर को बनाया था अभेद्य किला
पुलिस की किसी भी तरह की कार्रवाई से बचने तोमर भाइयों ने अपने घर को अभेद्य किला बनाया था। सुरक्षा के लिहाज से घर के आसपास कई सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे। सीसीटीवी की निगरानी करने अलग से कर्मचारी पाल रखे थे। किसी भी तरह की आपात स्थिति आने पर कर्मचारी इसकी जानकारी वीरेंद्र तथा रोहित को देते थे। इसी का फायदा उठाते हुए दोनों भाई फरार होने में कामयाब हुए।
सूदखोरी की रकम पोषित गुर्गों के अकाउंट में
दोनों सूदखोर भाइयों ने ब्याज के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपए की वसूली की है। साथ ही कर्जदारों को धमकाकर उनकी प्रापर्टी अपने नाम की है। इनमें से ज्यादातर प्रापर्टी सूदखोर भाइयों ने अपने कर्मचारियों के नाम से रजिस्ट्री कराई है। जिन कर्मचारियों के अकाउंट में रकम ट्रांसफर की गई है और जिनके नाम पर प्रापर्टी है, वे सभी कर्मचारी गायब हैं। उनके बारे में पुलिस को भी जानकारी नहीं है।
भागने के लिए पुलिस को उलझाया
सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को सुबह पुरानी बस्ती पुलिस की टीम तथा क्राइम ब्रांच की टीम रोहित तोमर की तलाश में उसके घर दबिश देने पहुंची, तब रोहित घर पर ही मौजूद था। पुलिस को घर आते देख रोहित तथा वीरेंद्र ने घर की महिलाओं को आगे बढ़ाते हुए पुलिस को उलझा दिया। पुलिस ने वीरेंद्र के घर पहुंच कर रोहित की तलाश करने की बात कही, तो घर की महिलाओं ने पुलिस को तलाशी के लिए सर्च वारंट का हवाला देकर तलाशी लेने से रोक दिया। इस दौरान वीरेंद्र को भी अपनी गिरफ्तारी का अंदेशा हो गया था। पुलिस के लौटने के साथ ही दोनों भाई मौका देख कर फरार हो गए।
