CG की संक्षिप्त खबरें [29 मई]: अहिल्याबाई होलकर जयंती पर संगोष्ठी, सुशासन तिहार में सीएम का दौरा, कांग्रेस का प्रदर्शन

todays big news
X

आज की बड़ी खबरें

अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती पर संगोष्ठी। सीएम का सुशासन तिहार निरीक्षण। कांग्रेस का मौन धरना प्रदर्शन और असम व मध्यप्रदेश के मंत्रियों का छत्तीसगढ़ दौरा।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज़ के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेटेड रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।

अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती
पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती। सीएम हाउस में विचार संगोष्ठी का आयोजन आज होगा। 11 बजे सीएम हाउस में संगोष्ठी कार्यक्रम होगा। समाज के बुद्धिजीव, डॉक्टर, इंजीनियर सहित अन्य प्रमुखजन शामिल होंगे। सीएम विष्णुदेव साय कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। BJP प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल मौजूद रहेंगे। मध्यप्रदेश के मंत्री प्रहलाद पटेल मुख्य वक्ता बनकर मौजूद रहेंगे। संगोष्ठी के माध्यम से अहिल्याबाई होलकर के विचारों का स्मरण होगा।

सुशासन तिहार पर सीएम का औचक निरीक्षण
सीएम विष्णुदेव साय सुशासन तिहार पर औचक निरीक्षण करेंगे। किसी भी जिले में सीएम का हेलीकॉप्टर जा सकता है। समाधान शिविर में जनता की समस्या सीएम साय हल करेंगे। 10 से 11.30 बजे तक सुशासन तिहार के तहत दौरा करेंगे। सुशासन तिहार के तहत अलग-अलग जिलों का दौरा सीएम कर चुके हैं।

कांग्रेस करेगी मौन धरना प्रदर्शन
रायपुर शहर कांग्रेस कमेटी मौन धरना प्रदर्शन करेगी। अनुपम गार्डन के पास 11 बजे मौन धरना प्रदर्शन होगा। शहीद राजीव पांडे का स्मारक निर्माण पूरा करने की मांग करेंगे। भाजपा सरकार से स्मारक निर्माण पूरा करने की मांग होगी। शहीद राजीव पांडे की 38वीं पुण्यतिथि पर कांग्रेस मौन धरना देगी। सियाचिन में हुए गोलीबारी में सेकंड लेफ्टिनेंट राजीव पांडे शहीद हुए थे। कांग्रेस शासन में शहीद राजीव पांडे का स्मारक निर्माण होना था।

असम और MP के मंत्रियों का छत्तीसगढ़ दौरा
असम के मंत्री रूपेश गोवाला का दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा। आज शाम 6 बजे मंत्री रूपेश गोवाला रायपुर आएंगे। मध्यप्रदेश के मंत्री प्रहलाद पटेल आज रायपुर आएंगे। सांसद बृजमोहन अग्रवाल के पितृ शोक कार्यक्रम में शामिल होंगे। CM विष्णु देव साय से मंत्री प्रहलाद पटेल मुलाकात करेंगे। दोपहर 2 बजे मंत्री प्रहलाद पटेल रायपुर से दिल्ली जाएंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story