CG की संक्षिप्त खबरें [27 मई]: ABVP का पांच दिवसीय महासम्मेलन, बेमेतरा और रायपुर के कार्यक्रमों में शामिल होंगे डिप्टी सीएम साव

ABVP का पांच दिवसीय महासम्मेलन, बेमेतरा और रायपुर के कार्यक्रमों में शामिल होंगे डिप्टी सीएम साव
X

आज की बड़ी खबरें 

छत्तीसगढ़ में ABVP का पांच दिवसीय महासम्मेलन 27 मई, मंगलवार से शुरू होगा। डिप्टी सीएम अरुण साव बेमेतरा और रायपुर के अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज़ के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेटेड रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।

ABVP का पांच दिवसीय महासम्मेलन

छत्तीसगढ़ में ABVP का पांच दिवसीय महासम्मेलन 27 मई, मंगलवार से शुरू होगा। यह महासम्मेलन 31 मई तक होगा। IGKV सभागार में महासम्मेलन का आयोजन होगा। महासम्मेलन में पर्यावरण, जल संरक्षण जैसे सामाजिक मुद्दों पर जोर दिया जाएगा। एक प्रदर्शनी के साथ महासम्मेलन का शुभारंभ होगा। डिप्टी सीएम अरुण साव महासम्मेलन का शुभारंभ करेंगे। 28 मई को संगठनात्मक, सामाजिक मुद्दों पर चर्चा होगी। 29 से 31 मई तक राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी।

बेमेतरा और रायपुर के कार्यक्रमों में शामिल होंगे डिप्टी सीएम साव

डिप्टी सीएम अरुण साव बेमेतरा और रायपुर के अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे। 11.30 बजे बेमेतरा जाएंगे। वहां समाधान शिविर में शामिल होंगे। शाम 5.45 पर रायपुर में कृषि विश्वविद्यालय जाएंगे। ABVP की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की बैठक में शामिल होंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story