CG की संक्षिप्त खबरें [25 मई]: प्रदेशवासियों को मिली गर्मी से राहत, यूपीएससी प्रीलिम्स 2025 की परीक्षा जारी

आज की बड़ी खबरें
रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज़ के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेटेड रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।
प्रदेशवासियों को मिली गर्मी से राहत
छत्तीसगढ़ के वासियों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार इस साल नौतपा नहीं होगा। अरब सागर में लो प्रेशर है और साइक्लोन सर्कुलेशन होने की वजह से नौतपा नहीं लगेगा। नौतपा के शुरुआती 6 दिनों तक तापमान 25 से 30 डिग्री तक रहने
यूपीएससी प्रीलिम्स 2025 की परीक्षा जारी
यूपीएससी प्रीलिम्स 2025 की परीक्षा आज हो रही है। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:00 बजे से शुरू हुई। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगी। यूपीएससी प्रीलिम्स के लिए राजधानी रायपुर में 28 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सभी केंद्रों में सुरक्षा समेत अन्य व्यवस्था को लेकर व्यापक प्रबंध किए गए हैं।
सत्र 2025-26 में इंजीनियरिंग का नया कोर्स लागू
प्रदेश के इंजीनियर को अच्छा इंसान बनाने की नई पहल की शुरुआत की जा रही है। प्रदेश में उच्च शिक्षा से पहले राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू होगी। इंजीनियरिंग की विधाओं के साथ-साथ श्रीमद् भगवत गीता के पाठ भी पढ़ाए जाएंगे। इसके साथ ही संस्कृति, खगोल विज्ञान, ज्योतिष और संविधान भी पढ़ाया जाएगा। सत्र 2025– 26 से प्रदेश में इंजीनियरिंग का नया कोर्स लागू होगा।
