CG की संक्षिप्त खबरें [22 मई ]: PM मोदी करेंगे छत्तीसगढ़ के 5 रेलवे स्टेशनों का लोकार्पण, सीएम साय और डिप्टी सीएम भी होंगे शामिल

आज की बड़ी खबरें
रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज़ के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेटेड रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।
PM मोदी छत्तीसगढ़ के 5 स्टेशनों का करेंगे उदघाटन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकसित छत्तीसगढ़ के 5 स्टेशनों का लोकार्पण आज करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोकार्पण करेंगे। इन स्टेशनों में डोंगरगढ़, भानुप्रतापपुर, भिलाई, उरकुरा और अंबिकापुर स्टेशन शामिल हैं। उरकुरा स्टेशन पर सुबह साढ़े नौ बजे लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित होंगे। सांसद बृजमोहन अग्रवाल सहित अन्य मौजूद रहेंगे। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सभी रेलवे स्टेशनों को री-डेवलप किया गया। छत्तीसगढ़ राज्य के कुल 32 रेलवे स्टेशनों का चयन किया गया था। इसमें से 5 पर काम पूरा हुआ।
सीएम साय अंबिकापुर के दौरे पर
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का कार्यक्रम आज होगा। मुख्यमंत्री सुबह 09:45 बजे गृहग्राम बगिया से अंबिकापुर के लिए रवाना होंगे। अंबिकापुर में सुबह 10:25 से 11:45 तक पुनर्विकसित अंबिकापुर रेलवे स्टेशन के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। लोकार्पण कार्यक्रम के बाद सुशासन तिहार के तहत औचक निरीक्षण के लिए मुख्यमंत्री निकलेंगे। शाम 05:30 बजे रायपुर पहुंचेंगे।
डिप्टी सीएम अरुण साव विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल
डिप्टी सीएम अरुण साव आज कांकेर दौरे पर रहेंगे। कांकेर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। पुनर्विकसित भानुप्रतापपुर रेलवे स्टेशन के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। सुशासन तिहार के तहत समाधान शिविर में भी शामिल होंगे। कांकेर में ही रजिस्ट्री में 10 क्रांतियां कार्यक्रम में शामिल होकर शाम 6 बजे रायपुर लौटेंगे।
