CG की संक्षिप्त खबरें [21 मई 2025]: सीएम का आकस्मिक निरीक्षण, जगद्गुरु शंकराचार्य का प्रवास, रेल मंत्री ने लिखा सांसद अग्रवाल को पत्र

Chhattisgarh Big News
X

आज की बड़ी खबरें 

छत्तीसगढ़ में सुशासन तिहार के तहत सीएम साय का आकस्मिक निरीक्षण होगा। जगद्गुरु शंकराचार्य का तीन दिवसीय प्रवास और रेल मंत्री का बृजमोहन अग्रवाल को पत्र।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज़ के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेटेड रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।

सीएम साय का आकस्मिक निरीक्षण
सुशासन तिहार के तहत सीएम विष्णुदेव साय दौरा करेंगे। सुबह 10 बजे किसी भी जिले में सीएम साय जाएंगे। किसी भी जिले में सीएम साय आकस्मिक निरीक्षण कर सकते हैं। सुशासन तिहार में 20 से अधिक जगहों का सीएम साय कर दौरा चुके हैं।

जगद्गुरु शंकराचार्य का छत्तीसगढ़ प्रवास
जगद्गुरु शंकराचार्य का 3 दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास होगा। जगतगुरु शंकराचार्य आज राजधानी रायपुर पहुंचेंगे। जगद्गुरु शंकराचार्य को राज्य अतिथि का दर्जा मिलेगा। राज्य अतिथि का सरकार ने आदेश जारी किया है। सुरक्षा व सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था होगी। रायपुर स्थित शंकराचार्य आश्रम में कार्यक्रम आयोजित होंगे। बस्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज के प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

रेल मंत्री ने सांसद बृजमोहन अग्रवाल को लिखा पत्र
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सांसद बृजमोहन अग्रवाल को पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से अमृत भारत स्टेशन लोकार्पण कार्यक्रम में आमंत्रित किया। रेल मंत्री ने पत्र में बृजमोहन अग्रवाल के प्रयासों की सराहना की है। छत्तीसगढ़ में उरकुरा, भिलाई, भानुप्रतापपुर, अंबिकापुर, डोंगरगढ़ में स्टेशन का लोकार्पण होगा। उरकुरा अमृत भारत स्टेशन लोकार्पण में सांसद बृजमोहन अग्रवाल शामिल होंगे। रायपुर सांसद ने रेल मंत्री से पत्राचार कर रेलवे की हालत में सुधार लाने की मांग की थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story