पुलिस की कार्रवाई: 80 पौवा अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

Tilda Nevra Accused arrested with 80 litres illegal liquor
X

गिरफ्तार आरोपी 

तिल्दा नेवरा में भूमिया में 80 पौवा अवैध शराब के साथ युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

दिलीप वर्मा-तिल्दा नेवरा। छत्तीसगढ़ के तिल्दा नेवरा में भूमिया में 80 पौवा अवैध शराब के साथ युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

मिली जानकारी के अनुसार, नेवरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, भूमिया के पास एक व्यक्ति बिक्री के लिए 80 पौवा देशी शराब लिए हुए है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी अजय पारधी (28), पिता हेमलाल पारधी ग्राम भूमिया निवासी को गिरफ्तार किया है। साथ ही 80 पौवा शराब भी जब्त कर लिया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

आबकारी टीम के साथ बहसबाजी
वहीं छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में शराब पकड़ने गई आबकारी विभाग के टीम के साथ लोगों ने बहसबाजी की। साथ ही लोगों पर धक्का- मुक्की करने का भी आरोप लगा है। वहीं मामले को लेकर आबकारी उप निरीक्षक ने रामानुजगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इस दौरान आबकारी विभाग की टीम ने महुआ शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

लोगों पर टीम के साथ धक्का-मुक्की का आरोप
आबकारी विभाग के उप निरीक्षक नीरज साहू ने बताया कि, लोगों ने आरोपी को भगाने तैयारी की थी। पहले फोन से आरोपी को छोड़ने की कह रहे थे। फिर बात नहीं बनने पर मुलाहिजा के लिए अस्पताल पहुंची टीम के साथ लोगों ने बहसबाजी करना शुरू कर दिया। वहीं इन लोगों पर आबकारी टीम के साथ बहस बाजी के साथ धक्का मुक्की का आरोप है।

7 लीटर महुआ शराब जब्त
आबकारी विभाग की टीम ने 7 लीटर महुआ शराब 240 किलो महुवा लाहन को जब्त किया है। मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। इस दौरान गिरफ्तार आरोपी को छोड़ने को लेकर लोगों पर शासकीय कार्य को प्रभावित करने की कोशिश का आरोप लगा है। रामानुजगंज के वार्ड क्रमांक 15 में आबकारी टीम ने कार्यवाही की है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story