गाउन- मास्क पहनकर आए चोर: CCTV में कैद चोरों की करतूत जाहिर, ज्वेलरी शॉप को शटर कटर से काटा

The entire incident
X

पूरी घटना CCTV में कैद हुई 

गाउन और मुखौटा पहनकर चोरों ने बिलासपुर की ज्वेलरी शॉप से आधा किलो चांदी और नकली गहने चोरी कर लिए, पूरी घटना CCTV में कैद हुई।

बिलासपुर। छ्त्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र के जयरामनगर से एक हैरान कर देने वाली चोरी की वारदात सामने आई है। गाउन और कार्टून वाला मुखौटा पहनकर आए चोरों ने एक ज्वेलरी शॉप का शटर तोड़कर लाखों रुपए के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।


रात के अंधेरे में बोरे में भरकर ले गए गहने

कोटमीसोनार निवासी संजय सोनी हर रोज की तरह रविवार देर शाम अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थे। सोमवार सुबह जब स्थानीय लोगों ने देखा कि दुकान का शटर टूटा हुआ है, तो पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस जांच में सामने आया कि करीब पांच चोर देर रात दुकान में दाखिल हुए। उन्होंने लोहे के औजारों से शटर को काटा और दुकान के अंदर रखे गहनों को बोरे में भरकर फरार हो गए।


चोरों की पहचान छुपाने की अनोखी तरकीब

इस चोरी की सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि सभी चोरों ने लेडीज गाउन और कार्टून वाले मुखौटे पहन रखे थे। इससे साफ है कि गिरोह ने अपनी पहचान छुपाने के लिए यह तरकीब अपनाई। सीसीटीवी फुटेज में उनके हाथों में शटर तोड़ने वाले औजार भी साफ नजर आ रहे हैं।

चोरी का मूल्य अभी अस्पष्ट
दुकान संचालक संजय सोनी ने बताया कि चोर लाखों के गहने ले गए हैं, लेकिन चोरी हुए सामान का सटीक मूल्यांकन अभी नहीं किया जा सका है। पुलिस ने डॉग स्क्वायड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की मदद से जांच शुरू कर दी है।

पुलिस का दावा - केवल चांदी और नकली गहने ले गए चोर
मस्तूरी टीआई हरीश तांडेकर ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि चोर दुकान से लगभग आधा किलो चांदी और कुछ नकली गहने ही ले गए हैं। असली सोने-चांदी के गहने संचालक अपने घर ले जाता था और दुकान में केवल शो के लिए नकली गहने छोड़े जाते थे। चोरी की कुल कीमत लगभग एक लाख रुपए आंकी गई है।

जांच जारी, CCTV फुटेज से सुराग की उम्मीद
फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने में जुटी है। क्षेत्र के अन्य CCTV कैमरों की भी जांच की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story