पाठ्यपुस्तक वितरण में तकनीकी समस्या: सरकार ने प्राइवेट स्कूलों को बारकोड स्कैनिंग के लिए एक सप्ताह का दिया समय

CM Vishnudeo Sai
X

सरकार ने प्राइवेट स्कूलों को बारकोड स्कैनिंग के लिए एक सप्ताह का दिया समय

छत्तीसगढ़ में पाठ्यपुस्तक वितरण प्रक्रिया में आई तकनीकी समस्याओं पर सरकार ने संज्ञान लिया है। इस बीच प्राइवेट स्कूलों को बारकोड स्कैनिंग के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कक्षा पहली से दसवीं तक के सभी विद्यार्थियों को मुफ्त पाठ्यपुस्तकें वितरित की जा रही हैं। पिछले शिक्षा सत्र में सामने आई कुछ अनियमितताओं को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष प्रत्येक पुस्तक पर दो बारकोड लगाए गए हैं। जिसमें एक प्रिंटर की पहचान के लिए और दूसरा पुस्तक के गंतव्य विद्यालय की पहचान के लिए है।

छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष राजा पाण्डेय ने बताया कि, इस वर्ष कुल 2 करोड़ 41 लाख किताबें मुद्रित की गईं, जो 17-18 जून 2025 तक सभी डिपो में पहुँचा दी गईं। शासकीय विद्यालयों की कक्षा 9वीं, 10वीं की पुस्तकें स्कूलों तक पहुंचा दी गई है तथा स्कूलों में बारकोड स्कैनिंग का कार्य भी 90 प्रतिशत पूर्ण हो गया है। इसी तरह आत्मानंद विद्यालयों में भी पुस्तकों का वितरण तेजी से किया जा रहा है और 60 प्रतिशत किताबें पहुँच चुकी हैं, शेष कुछ ही दिनों में पहुँचा दी जाएंगी।

इसे भी पढ़ें...खबर का असर: PWD विभाग ने लिया संज्ञान, कोटा -जारा -संडी मार्ग की मरम्मत शुरू

एक सप्ताह के भीतर स्कैनिंग पूर्ण करने के निर्देश
प्राइवेट विद्यालयों को इस बार बारकोड स्कैनिंग के पश्चात ही पुस्तकें डिपो से प्रदान की जा रही हैं, जबकि पूर्व में जिला शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से यह प्रक्रिया की जाती थी। हालांकि, बीते तीन दिनों में डिपो में स्थान की कमी और स्कैनिंग प्रक्रिया में तकनीकी दक्षता की कमी के कारण समस्याएं उत्पन्न हुईं।साथ ही 11सौ से अधिक सरस्वती शिक्षा मंदिर सहित बड़ी संख्या में प्राइवेट विद्यालयों को पुस्तकें मिलनी हैं। वहीं सीएम साय ने शीघ्र निर्णय लेते हुए निर्देशित किया कि, सभी प्राइवेट विद्यालय अपनी आवश्यकता अनुसार जिलेवार किताबें डिपो से प्राप्त करें और 7 दिवस के भीतर अपने विद्यालय में बारकोड स्कैनिंग पूर्ण करें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story