शिक्षा विभाग में फर्जीवाड़ा उजागर: कूटरचित अंकसूची के जरिए नौकरी कर रहा शिक्षाकर्मी बर्खास्त

जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर-चाम्पा
मुकेश बैस - जांजगीर चाम्पा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चाम्पा जिले में शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। जहां फर्जीवाड़ा कर शिक्षाकर्मी की नौकरी पाने वाले शिक्षक को बर्खास्त कर दिया गया। बताया जा रहा है कि, कक्षा 12वीं की अंकसूची में कुटरचना कर शिक्षाकर्मी बन गया था। फर्जी अंक सूची के आधार पर 2007 से नौकरी कर रहा था। लोक आयोग को लगातार शिकायत मिल रही थी।
मिली जानकारी के अनुसार, नवागढ़ ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक शाला बेल्हा में पदस्थ सहायक शिक्षक एलबी जनकराम चौहान पर आरोप था कि, वे फर्जीवाड़ा अंकसूची के सहारे नौकरी कर रहा है। इसके बाद लोक आयोग ने इसकी जांच की गई। जिला शिक्षा अधिकारी ने कक्षा 12वीं की अंकसूची का जांच किया तो शिकायत सही पाया गया। इस मामले पर कार्रवाई करते हुए उसे पद से बर्खास्त कर दिया गया।

सरकारी स्कूल में बच्चे कर रहे मजदूरी, DEO ने भेजा प्रधान पाठक को शोकॉज नोटिस
इधर, जिले के शासकीय प्राथमिक शाला डभराखुर्द स्कूल में बच्चों से मजदूरी कराने का मामला सामने आया है। यहां के प्रधान पाठक ने कलम की जगह विद्यार्थियों के हांथो में फावड़ा थमा दिया। जिसके बाद बच्चे फावड़ा लेकर रेत, गिट्टी और सीमेंट मिलाते नजर आए। पढ़ाई करने के लिए गए बच्चों से मजदूरों की तरह काम लिया जा रहा है।
पढ़ाई करने गए है बच्चे की मजदूरी
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला बम्हनीडीह ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक शाला डभराखुर्द का है। श्रमिक की तरह काम करते हुए बच्चों का वीडियो सामने आया है। जिसके बाद से कई तरह के सवाल उठ रहे हैं कि, पढ़ाई करने गए हुए बच्चों से मजदूरी कराई जा रही है। वहीं मामला सामने आने के बाद कलेक्टर ने संज्ञान लिया है।
जांजगीर चाम्पा। सरकारी स्कूल में बच्चों से मजदूरी कराने वाले प्रधान पाठक को DEO ने नोटिस भेजा है। जिसमें उन्हें तत्काल जवाब देने के लिए कहा गया है। #Chhattisgarh #news pic.twitter.com/VSZvvfnss0
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) August 19, 2025
DEO ने दिया शोकॉज नोटिस
कलेक्टर के संज्ञान लेने के बाद अब DEO ने प्रधान पाठक पिताम्बर कुर्रे को शोकॉज नोटिस जारी किया है। नोटिस में प्रधान पाठक को आज ही स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के दिए निर्देश हैं। जवाब संतोषजनक नहीं होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
