चक्काजाम में फंसे राज्य मंत्री तोखन साहू: सड़क मरम्मत को लेकर युवाओं ने किया चक्काजाम, समझाइश के बाद भी नहीं माने

Youth stopped the convoy of Minister Tokhan Sahu
X

युवाओं ने रोका मंत्री तोखन साहू का काफिला 

तखतपुर से मुंगेली जा रहे केंद्रीय शहरी आवासन राज्य मंत्री तोखन साहू का काफिला भी जाम में फंस गया।

टेकचंद कारड़ा- तखतपुर। छत्तीसगढ़ के तखतपुर में खराब सड़कों की मरम्मत की मांग को लेकर आक्रोशित युवाओं ने मुंगेली-बिलासपुर राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। इसी दौरान तखतपुर से मुंगेली जा रहे केंद्रीय शहरी आवासन राज्य मंत्री तोखन साहू का काफिला भी जाम में फंस गया। इस दौरान आक्रोशित युवाओं ने केंद्रीय राज्य मंत्री के काफिले को रास्ता नहीं दिया, जिसके बाद उन्हें वहीं से वापिस लौटना पड़ा।

तखतपुर बेलसरी मोड़ से मनियारी नदी बरेला तक नगर की सड़क में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं, ये गड्ढे अब जानलेवा हो गए हैं। पिछले दिनों गड्डो में गैस सिलेंडर से ऑटो और दो पहिया वाहन पलट गई थी। इसके अलावा आए दिन गड्डो में पानी भरा रहता है। सोशल मीडिया और अखबार में लगातार तखतपुर नेशनल हाईवे में गड्डो की खबर सुर्खियों पर रही।

गड्ढों और जर्जर सड़क के कारण हो रही दुर्घटनाएं
प्रदर्शनकारी युवाओं का कहना है कि नगर की मुख्य सड़कें लंबे समय से खराब हालत में हैं। गड्ढों और जर्जर मार्गों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। लेकिन प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है। मजबूर होकर अब सड़क पर उतरकर विरोध जताना पड़ रहा है।

एसडीएम की समझाइश के बाद नहीं मानें युवा
वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी और एसडीएम ने युवाओं को समझाने का प्रयास किया। लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांग पर अड़े रहे। युवाओं ने स्पष्ट रूप से कहा कि जब तक सड़क मरम्मत की ठोस कार्रवाई नहीं होती, उनका विरोध जारी रहेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story