आईपीएल का फाइनल मैच: RCB के फैन ने पहली पारी में कम रन बनने से निराश होकर तोड़ डाली TV

फाइनल देखने से पहले ही गुस्से में टीवी तोड़ दी
टेकचंद कारड़ा- तखतपुर। छत्तीसगढ़ में बिलासपुर जिले के तखतपुर में आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के अपेक्षाकृत कमजोर प्रदर्शन ने उनके प्रशंसकों को निराश कर दिया। मैच की पहली पारी में आरसीबी ने 190 रन बनाए, जिससे कई प्रशंसकों को यह उम्मीद नहीं रही कि टीम विजयी होगी। इसी निराशा में एक क्रिकेट प्रेमी ने अपनी टीवी ही तोड़ डाली।
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना बिलासपुर जिले के तखतपुर नगर के वार्ड क्रमांक 12 में स्थित कॉलेज मोहल्ला निवासी करण देवार के घर की है। करण आरसीबी का जबरदस्त समर्थक है और उसने फाइनल मैच को लेकर बड़ी उम्मीदें पाल रखी थीं। लेकिन जब आरसीबी पहले बल्लेबाज़ी करते हुए केवल 190 रन ही बना सकी और अंतिम ओवरों में अपेक्षा के अनुरूप रन नहीं जोड़ सकी, तो करण ने गुस्से में आकर टीवी को ही तोड़ दिया।
प्रदर्शन फाइनल देखने के लायक नहीं- करण
उसके दोस्तों ने उसे समझाने की कोशिश की कि अभी दूसरी पारी बाकी है और कुछ भी हो सकता है, लेकिन करण पहले ही आरसीबी के प्रदर्शन से बेहद निराश हो चुका था। उसने साफ कहा कि यह प्रदर्शन फाइनल के लायक नहीं था। स्थानीय लोगों का कहना है कि करण हमेशा से क्रिकेट का जुनूनी प्रशंसक रहा है, लेकिन इस तरह की प्रतिक्रिया हैरान करने वाली थी।
