बल्दाकछार में उतरा सीएम का हेलीकॉप्टर : महिलाओं ने किया परंपरागत स्वागत, महानदी पर तटबंध निर्माण की घोषणा

बल्दाकछार में उतरा सीएम का हेलीकॉप्टर : महिलाओं ने किया परंपरागत स्वागत, महानदी पर तटबंध निर्माण की घोषणा
X
छत्तीसगढ़ में चल रहे सुशासन तिहार के तीसरे चरण में शुक्रवार को सीएम विष्णुदेव साय बलौदाबाजार जिले के महासमुंद जिले से लगते गांव बल्दाकछार में उतरा।

कुश अग्रवा- बलौदाबाजार। सुशासन तिहार के तीसरे चरण के पांचवें दिन शुक्रवार को सीएम साय का हेलीकॉप्टर बलौदाबाजार जिले के बल्दाकछार गांव में उतरा। योजनाओं के क्रियान्वयन के अचानक निरीक्षण के लिए पहुंचे हैं मुख्यमंत्री। बल्दाकछार गांव बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के कसडोल विकास खण्ड में है। मैदानी स्तर पर योजनाओं का क्रियान्वयन देखने मुख्यमंत्री अचानक पहुंच रहे हैं गांव। सुशासन तिहार में लोगों से ले रहे हैं योजनाओं के क्रियान्वयन का फीडबैक। सीएम ने यहां गांव से लगे महानदी में तटबंध निर्माण की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री ने बल्दाकछार गांव में चौपाल को सम्बोन्धित करते हुए कहा कि, सरकार पिछले डेढ़ साल में लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान दे रही है। बल्दाकछार के कमार पारा में भी आवास स्वीकृत किये गए हैं। सुशासन तिहार में अधिकारी आमजनों की मांगों, समस्याओं और सुझावों से अवगत होकर निराकृत कर रहे हैं। धान की कीमत किसानों को 3100 रुपए दिया जा रहा है।

अटल डिजिटल सेवा केंद्र का शुभारंभ

प्रधानमन्त्री आवास का सर्वे किया जा रहा है, पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। सीएम ने ग्रामीणों से राशन सामग्री की उपलब्धता की जानकारी ली। ग्रामीणों के बिजली समस्या से अवगत कराने पर यथाशीघ्र निराकरण की बात मुख्यमंत्री ने की। सीएम ने ग्रामीणों से कहा- गांव में अटल डिजिटल सेवा केंद्र के शुभारंभ से सभी सरकारी प्रमाण पत्रों सरलता से मिल सकेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story