सरगुजा में 30 हाथियों का आतंक: ग्रामीणों में दहशत का माहौल, वन विभाग हुआ अलर्ट

हाथियों का दल
X

हाथियों का दल 

सरगुजा जिले में 30 हाथियों का दल अलग-अलग इलाकों में सक्रिय है। रिहायशी क्षेत्रों में लगातार विचरण से ग्रामीण दहशत में हैं। वन विभाग निगरानी में जुट गया है।

आशीष कुमार गुप्ता - सरगुजा-बतौली। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में लुण्ड्रा इलाके में 30 हाथियों का दल सक्रिय है जो, अलग अलग परिक्षेत्र में रहने से आम जनता में दहशत का माहौल है। जहां वन अमला हाथियों पर निगरानी बनाए रखने के साथ ही ग्रामीणों को भी सजग कर रहा है।

जानकारी के मुताबिक, सरगुजा में लगातार रिहायशी क्षेत्रों में हाथियों द्वारा विचरण किया जा रहा है। जहां गुरुवार को राष्टीय राजमार्ग 43 पर जाम की स्थिति निर्मित हो गई थी। तो वहीं शुक्रवार को सिलसिला के जंगल में 2 हाथियों ने डेरा जमाया था। अब असकला के टांनागढ़ जंगल पहुंच गए है। जहां गढ़चिरौली से 1 हाथी और पहुंच गया है। जिससे 3 हाथियों का दल अब टानागढ़ जंगल में है।

लगातार हाथी कर रहे विचरण
वहीं 27 हाथियों का दल चंगोरी जंगल में डेरा जमाए हुए है। जिससे ग्रामीणजनों को डर के साय में रात गुजारने मजबूर है। सरगुजा में लगातार हाथियों का रिहायशी इलाकों में विचरण से वन विभाग मुस्तैद है। वन विभाग राहत सामग्री के साथ क्षेत्र में हुए नुकसान का मुआवजा देने आकलन में जुटा हुआ है। साथ ही जान माल से बचने लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story