डीजल टैंकर पलटने से लगी आग: हाइवे पर लगा लंबा जाम, धुएं से आसमान हो उठा काला

हाइवे पर लगा लंबा जाम, धुएं से आसमान हो उठा काला
X

हादसे के बाद की तस्वीर 

सरगुजा के राष्ट्रीय राजमार्ग 43 लमगांव मुख्य सड़क में डीजल से भरा टैंकर पलट गया। इसके बाद टैंकर में आग लग गई, जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग में आवागमन बंद हो गया है।

आशीष कुमार गुप्ता- सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा के राष्ट्रीय राजमार्ग 43 लमगांव मुख्य सड़क में डीजल से भरा टैंकर पलट गया। इसके बाद टैंकर में आग लग गई, जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग में आवागमन बंद हो गया है। सड़क के दोनों तरफ ट्रकों की लंबी लाइन लगी हुई है। पुलिस मौके पर मौजूद है और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, अंबिकापुर की तरफ से डीजल से भरा टैंकर सीतापुर की तरफ जा रहा था। इस दौरान लमगांव पुलिया के पास अनियंत्रित होकर टैंकर पलट गया। इससे टैंकर में आग लग गई। ड्राइवर ने किसी तरह अपनी जान बचाई और मौके पर से फरार हो गया। वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में लंबा जाम लगा हुआ है। फिलहाल पुलिस मार्ग बहाल कराने में जुटी हुई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story