स्वतंत्रता दिवस पर लहराए चाकू: बाइकर्स गैंग पर सरगुजा पुलिस का शिकंजा, 18 गिरफ्तार

बाइकर्स गैंग पर सरगुजा पुलिस का शिकंजा 18 गिरफ्तार
X

बाइकर्स गैंग पर सरगुजा पुलिस का शिकंजा 18 गिरफ्तार

सरगुजा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 18 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

संतोष कश्यप-अम्बिकापुर। स्वतंत्रता दिवस पर बाइक रैली में चाकू लहराने वाले बाइकर्स गैंग पर सरगुजा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने कुल 18 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से 2 युवकों को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, वीडियो में चाकू लहराते हुए दिख रहे युवक अतुल ताम्रकार (21) और सुधांशु राय उर्फ चिनु पंडित (18) थे। दोनों ने 15 अगस्त को बाइक रैली के दौरान चाकू लहराकर लोगों में दहशत फैलाई थी। घटना के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल और चाकू भी बरामद कर लिए। 8 नाबालिगों के खिलाफ भी मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। 5 युवकों से मोटरसाइकिलें भी बरामद की गई हैं।

8 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने बाइक रैली में शामिल अन्य 8 युवकों के खिलाफ भी मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। ये युवक बिना हेलमेट, बिना नंबर प्लेट और लापरवाही से बाइक चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे थे। उनके खिलाफ अपराध क्रमांक 586/25, धारा 281 और 125 (A) BNS, और मोटर यान अधिनियम की धारा 123 और 184 के तहत केस दर्ज किया गया है।

यह है पूरा मामला
यह मामला 19 अगस्त 2025 को सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक वीडियो से शुरू हुआ। इस वीडियो में 10-15 मोटरसाइकिल पर सवार 25-30 युवक एक बाइक रैली निकाल रहे थे। वीडियो में दो युवक चाकू लहराते हुए दिखाई दिए, जिससे आम लोगों में डर का माहौल बन गया था। इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसपी) सरगुजा, राजेश कुमार अग्रवाल ने पुलिस टीम को तुरंत मामले की जाँच करने और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story