फिर बोतल से बाहर आया मानव तस्करी का जिन्न: सरगुजा की 16 साल की बच्ची देहरादून में बेची गई, परिजनों ने पुलिस से लगाई गुहार

Victim
X

पीड़िता 

सरगुजा जिले में मानव तस्करी का चौंकाने वाला मामला सामने आया। एक साल पहले काम दिलाने के बहाने दिल्ली ले जाई गई 16 वर्षीय नाबालिग अब देहरादून में है।

संतोष कश्यप - सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में सीतापुर क्षेत्र से मानव तस्करी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिसमें 16 वर्षीय एक नाबालिग लड़की को काम दिलाने के बहाने दिल्ली ले जाकर बेच दिया गया। यह मामला तब उजागर हुआ जब एक साल बाद परिजनों का अपनी बेटी से संपर्क हुआ और उसने रोते हुए खुद को उत्तराखंड के देहरादून में होने की जानकारी दी।

पेटला गांव की युवती ने पीड़िता को बेचा
परिजनों का आरोप है कि, ग्राम पेटला की ही एक युवती ने उनकी बेटी को एक वर्ष पूर्व दिल्ली ले जाकर किसी के हाथों बेच दिया। वर्षों तक बेटी से संपर्क न हो पाने के बाद हाल ही में जब उससे बात हुई तो उसने भावुक होकर अपने माता-पिता से वापस घर लाने की गुहार लगाई।

परिजनों ने की बच्ची को वापस सुरक्षित लाने की गुज़ारिश
नाबालिग के परिजन सीतापुर पुलिस थाने पहुंचे और पथ प्रदर्शक संस्था की मदद से बच्ची को छुड़ाने की गुज़ारिश की। परिजनों की भावुक गुहार के बाद सीतापुर टीआई ने मामले की गंभीरता को समझते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया और जल्द ही एक कार्ययोजना तैयार करने की बात कही, ताकि मासूम को सुरक्षित घर वापस लाया जा सके। यह घटना सरगुजा के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में फैलते मानव तस्करी के नेटवर्क पर एक बड़ा सवाल खड़ा करती है। ऐसे मामलों में कठोर कार्यवाही और समय पर बचाव की ज़रूरत पहले से कहीं अधिक महसूस की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story