ट्रैक्टर पलटने से एक युवक की मौत:: खेत में फंसे वाहन को निकालकर लौटते वक्त हुआ हादसा

ट्रैक्टर पलटने से एक युवक की मौत: खेत में फंसे वाहन को निकालकर लौटते वक्त हुआ हादसा
X

हादसे के बाद पलटा हुआ ट्रैक्टर

सरगुजा जिले में ट्रैक्टर पलटने से दबकर एक युवक की मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

आशीष कुमार गुप्ता - बतौली। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में ट्रैक्टर पलटने से दबकर एक युवक की मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर के नीचे दबे युवक के शव को निकाल कर पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया गया। मामला बतौली थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक युवक का नाम 38 वर्षीय सुनील पैंकरा है। वह ग्राम बासाझाल का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि, गुरूवार को सुनील के चाचा रघुबीर पैंकरा का ट्रैक्टर ग्राम कदमहुआ के एक खेत में फंसा गया। जिसे वह निकालने के लिए शाम 4 बजे गया था जिसे निकालने के बाद वह वापस घर जा रहा था। इसी दौरान पथरीली रास्ते में ट्रैक्टर संभाल नहीं पाया और ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रैक्टर पलटने से चारों चक्का उठा गया और युवक दबा गया। दबने से उसकी मौत हो गई।

परिजनों का रो -रोकर बुरा हल
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। इसके बाद पलटे ट्रैक्टर को सीधा कर मृतक सुनील का शव बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्डम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली भिजवाया गया। फिलहाल बतौली पुलिस ने मृग कायम कर जांच कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story