छात्रावास में भरा पानी: सूरजपुर में प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास के बच्चे बदहाल

छात्रावास में भरा पानी : सूरजपुर में प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास के बच्चे बदहाल
X

सूरजपुर में प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास के बच्चे बदहाल

सूरजपुर जिले के प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास अस्थाई तालाब में तब्दील हो गया है। जिससे बच्चे नरकिय जीवन जीने को मजबूर है।

नौशाद अहमद - सूरजपूर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास अस्थाई तालाब में तब्दील हो गया है। बारिश शुरू होते ही छात्रावास परिसर में पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण घुटने तक पानी भर जाता है। जिसके कारण बच्चे काफी परेशान है।

वहीं छात्रावास परिसर और अंदर छात्रों के रहने और सोने वाले कमरे में पानी भरा रहता है। घुटनों तक पानी से गुजर कर विद्यार्थियों को छात्रावास के अंदर आना और जाना पड़ता है। बारिश में छतों से भी पानी टपक रहा है। इसकी शिकायत करने के बावजूद प्रशासन ध्यान नहीं दें रहा है।

छात्रावास बिल्डिंग हो गई हैं जर्जर
बताया जा रहा है कि, जिला मुख्यालय के बीचों- बीच स्थित प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास काफी पुराना बिल्डिंग हैं। वह जर्जर हो गया है। जिससे बच्चों की जिंदगी खतरे में रहती है। इस छात्रावास की टपकती छत फटी दीवारों के कारण बच्चों के जीवन संकट बन चुकी है। छात्रावास के बच्चे डर के माहौल में रहते हैं। कमरों में चारों तरफ पानी ही पानी हर काम गंदे पानी पर चलकर ही बच्चों को करना पड़ा रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story